All for Joomla All for Webmasters
टेक

Google का स्टोरेज हो गया फुल, नो टेंशन, इन आसान स्टेप्स में खाली करें अपना क्लाउड स्टोरेज

Google अपने प्रत्येक अकाउंट को 15GB का क्लाउड स्टोरेज फ्री देता है. इसमें जीमेल, फोटो, डॉक्स, शीट्स, ड्राइव समेत सभी Google की सर्विसेज शामिल हैं. लेकिन कुछ समय के बाद यह स्टोरेज कम पड़ने लगता है. ज्यादातर लोग अपना गूगल क्लाउड स्टोरेज फुल हो जाने की समस्या से जूझते रहते हैं. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं जिनकी मदद से आप अपना क्लाउड स्टोरेज बचा सकते हैं.

ये भी पढ़ें LIC अब करोड़ों ग्राहकों को दे रहा 11,000 रुपये, हर महीने खाते में आएगा पैसा

सबसे पहले आपको यह चेक करना चाहिए कि सबसे ज्यादा आपका क्लाउड स्टोरेज कहां इस्तेमाल हो रहा है. इनमें से जो फाइलें ज्यादा स्पेस ले रही है, उनकी पहचान करें और उनमें से उपयोग में नहीं आने वाली फाइलों को डिलीट कर दें.

जब आप Google ड्राइव पर कुछ हटाते हैं, तो वह ट्रैश फ़ोल्डर में स्टोर हो जाता है और वहां 30 दिनों तक रहता है. हालांकि, ट्रैश में मौजूद डेटा भी आपके क्लाउड स्टोरेज में जगह लेता है. इसलिए इसे खाली करने के लिए आप ट्रैश को मैन्युअल खाली कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंPVR से 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीदें मूवी टिकट, सिर्फ इस फिल्म के लिए है ऑफर, नोट कर लें कोड

आपको जीमेल पर जो अटैचमेंट मिलते हैं, उन्हें ड्राइव के स्टोरेज स्पेस में गिना जाता है. इसलिए गैर जरूरी ईमेल को हटाने के साथ साथ अटैचमेंट वाले ईमेल को भी आप हटा सकते हैं. वहीं जो फाइलें आपके क्लाउड स्टोरेज में ज्यादा जगह ले रही हैं, तो उन्हें ZIP या RAR स्टोरेज के रूप में कंप्रेस करके स्टोर कर सकते हैं.

अगर आप गूगल Meet का ज्यादा उपयोग करते हैं और उसमें कॉल रिकॉर्ड भी करते हैं तो यह आपके क्लाउड स्टोरेज को बहुत जल्दी भर देता है. अनावश्यक रेकॉर्डिंग को डिलीट करके आप क्लाउड स्टोरेज खाली कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Zara Hatke Zara Bachke: लक्ष्मण उटेकर का खुलासा, इसलिए फिल्म में सारा संग विक्की कौशल को किया कास्ट

Google फोटो बैकअप में अक्सर लोग ऐसी सेटिंग रखते हैं कि गैलरी में मौजूद हर चीज का बैक अप ले लिया जाता है. यह आपके क्लाउड स्टोरेज में बिना वजह जगह घेरता है इसलिए आपको सिर्फ उन्हीं फोल्डर्स का बैक अप लेना चाहिए जो आपके लिए ज्यादा जरूरी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top