All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Nehru Memorial Museum का नाम बदला, PM म्यूजियम एंड सोसायटी रखा गया नया नाम

PM Museum And Library: केंद्र सरकार ने दिल्ली में स्थित नेहरू मेमोरियल म्यूजियम (Nehru Memorial Museum) का नाम बदल दिया है. अब इसका नया नाम पीएम म्यूजियम एंड सोसायटी (PM Museum And Society) रखा गया है. कांग्रेस ने नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का नाम बदलने पर आपत्ति जताई है. कांग्रेस नेता जयराम नरेश (Jairam Naresh) ने केंद्र के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं. जयराम नरेश ने इसे प्रतिशोध बताया है. जयराम नरेश ने इस संबंध में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट भी किया है जिसे कांग्रेस ने रिट्वीट किया है. आइए जानते हैं कि जयराम नरेश ने नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का नाम बदले जाने पर क्या कहा?

ये भी पढ़ेंScience Facts: पहले अंडा आया या मुर्गी? मिल गया इस सवाल का जवाब, रिसर्च में किया गया ये दावा

जयराम नरेश ने साधा निशाना

जयराम नरेश ने ट्वीट किया कि क्षुद्रता और प्रतिशोध का नाम मोदी है. 59 से ज्यादा साल से नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय (NMML) एक वैश्विक बौद्धिक लैंडमार्क और पुस्तकों और अभिलेखागार का खजाना घर रहा है. अब से इसे प्रधानमंत्री संग्रहालय एंड सोसायटी कहा जाएगा. पीएम मोदी भारतीय राष्ट्र-राज्य के वास्तुकार के नाम और विरासत को विकृत, तिरस्कृत और नष्ट करने के लिए क्या नहीं करेंगे. अपनी असुरक्षाओं के बोझ से दबे एक छोटे कद के व्यक्ति स्वयंभू विश्वगुरु हैं.

उदित राज ने कसा तंज

वहीं, पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता उदित राज ने ट्वीट किया कि नेहरू स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय नाम हटा दिया जो छुद्र मानसिकता का परिचय है. तस्वीर और साफ हो गई कि स्वतंत्रता आंदोलन के समय संघी अंग्रेजों के साथ क्यों थे? नेहरू अन्य पीएम की तरह नहीं हैं बल्कि देश आजाद कराने में वर्षों जेल में रहे और आंदोलन को नेतृत्व दिया.

ये भी पढ़ें– Sebi का मेहुल चोकसी पर शिकंजा, भगोड़े कारोबारी के Bank, Demat, और Mutual Fund अकाउंट को अटैच करने का आदेश

इससे पहले भी बदले गए कई नाम

ये भी पढ़ें– अंतरिक्ष से दिखी बिपरजॉय की भयावहता, NASA ने जारी की महातूफान की तस्वीर, 1 लाख लोग किए गए शिफ्ट

गौरतलब है कि 2014 में मोदी सरकार आने के बाद से कई जगहों के नाम बदले गए हैं. इससे पहले मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान किया गया था. ये गार्डन राष्ट्रपति भवन के सामने है. मुगल गार्डन का नाम बदले जाने पर काफी सियासी हाय-तौबा मची थी. कांग्रेस ने नाम बदलने को इतिहास मिटाने की ओर कदम बताया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top