All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

अंतरिक्ष से दिखी बिपरजॉय की भयावहता, NASA ने जारी की महातूफान की तस्वीर, 1 लाख लोग किए गए शिफ्ट

Cyclone Biparjoy updates: बिपरजॉय तूफान आज गुजरात में भारतीय तटों से टकराने वाला है. एक लाख लोगों को पहले ही इन क्षेत्रों से सुरक्षित स्‍थानों पर भेज दिया गया है. एनडीआरएफ की टीमें हाई अलर्ट पर हैं.

ये भी पढ़ेंEdible Oil Price: सस्ता होगा खाने का तेल, सरकार ने रिफाइंड सोयाबीन और सूरजमुखी ऑयल पर घटाया आयात शुल्क

नई दिल्‍ली. अरब सागर में डेरा डाले बैठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय आज शाम भारत में गुजरात के तटों से टकराने वाला है. तूफान से पहले ही तटीय इलाकों में हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं. तेज हवाएं चल रही हैं. माना जा रहा है कि आज शाम तक यह 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार तक पहुंच सकती है. इसी बीच अमेरिका की स्‍पेस एजेंसी NASA की तरफ से भी बिपरजॉय को लेकर तस्‍वीर साझा की गई है. यह तस्‍वीर अंतरिक्ष से ली गई है. जिसका मूल फोकस भारत के गुजरात के करीब अरब सागर पर है. नासा की तस्‍वीर को देखने से ही समझा आ जाता है कि यह तूफान इस वक्‍त कितना विकराल रूप ले चुका है.

नासा की अर्थ ऑब्जर्वेट्री द्वारा जारी की गई पिक्‍चर्स में समुद्र के स्‍थान पर सफेद तूफान का बेहद बड़ा घेरा नजर आ रहा है. जो पूरी तरह से इस क्षेत्र में छाया हुआ है. यह तस्‍वीर बताने के लिए काफी है कि तूफान का स्‍तर कितना बड़ा है. जब यह भारतीय तटों से टकराएगा तो कितनी तबाही मचा सकता है. खबरों की मानें तो गुजरात में प्रशासन इस तूफान की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार सुबह तक करीब एक लाख लोगों को तटीय इलाकों से हटा चुका है.

ये भी पढ़ें– देहरादून दंपति मर्डर मिस्ट्री: मृतक की पहली पत्नी नुसरत का नया खुलासा, कासिफ के ऊपर था लाखों का कर्ज

गुजरात-महाराष्‍ट्र पर NDRF का फोकस
समुद्री क्षेत्र को पूरी तरह से खाली करा दिया गया है. इस वक्‍त कोई भी समुद्री जहाज अरब सागर के इस क्षेत्र में नहीं है. मछुआरों को पहले ही इस क्षेत्र से हटा दिया गया था. तटीय इलाकों को 10 जून से ही खाली कराने का काम जारी है. भारतीय रेलवे भी इन इलाकों से गुजरने वाली करीब 100 ट्रेनों को रद्द कर चुका है. एनडीआरएफ का मुख्‍य फोकस गुजरात के अलावा उत्‍तरी महाराष्‍ट्र के तटीय इलाकों पर है.

गुजरात के इस तट से सबसे पहले टकराएगा तूफान

ये भी पढ़ेंIncome Tax Return: नौकरीपेशा के ल‍िए बड़ी खबर, इस तारीख तक म‍िलेगा Form 16; क‍िन बातों का रखें ध्‍यान?

मौसम विभाग का कहना है कि बिपरजॉय तूफान आज शाम को गुजरात में जखो पोर्ट से टकरा सकता है. इस क्षेत्र में 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. बताया गया कि गुजरात सरकार अबतक करीब एक लाख लोगों को इस क्षेत्र से हटाकर किसी सुरक्षित स्‍थान पर भेज चुकी है. आगे भी यह काम जारी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top