बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल झारखंड की राजधानी रांची की एक अदालत में आज सरेंडर कर दिया.
ये भी पढ़ें– Shiv Thakare: शिव ठाकरे की खतरों के खिलाड़ी 13 से हुई छुट्टी? इस नए शो में बतौर गैंग लीडर बन आए नजर
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल झारखंड की राजधानी रांची की एक अदालत में आज सरेंडर कर दिया. रांची कोर्ट ने सरेंडर के बाद अमीषा पटेल को राहत देते हुए अग्रिम जमानत दे दी. मामले की अगली सुनवाई 21 जून को होगी. जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि अमीषा पटेल के खिलाफ ढाई करोड़ के धोखाधड़ी मामले में एक वारंट जारी हुआ था. फिल्म मेकर अजय कुमार सिंह ने अमीषा पर मुकदमा दर्ज कराया था.
मिली जानकारी के अनुसार, एक्ट्रेस मुंह छिपाकर अदालत तक पहुंची थीं. कोर्ट में पेश होने के बाद जज ने उन्हें सशर्त जमानत दी. 21 जून को इस मामले में अगली सुनवाई होगी. इस दौरान कोर्ट ने अमीषा को उपस्थित रहने का आदेश दिया है. अंतरिम जमानत 21 जून तक प्रभावी है.
दरअसल, अरगोड़ा के रहने वाली अजय कुमार सिंह ने 17 नवंबर 2018 को सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दायर किया था. अमीषा पटेल पर आरोप है कि उन्होंने म्यूजिक मेकिंग के नाम पर अजय कुमार से ढाई करोड़ रुपये लिए इसके बाद म्यूजिक बनाने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया. इसकी वजह से उनका प्रोजक्ट अधूरा रह गया है और उन्हें करोड़ों का नुकसान हुआ.
ये भी पढ़ें– War 2: वाणी कपूर का हुआ पत्ता साफ! टाइगर श्रॉफ भी हुए साइड? ऋतिक रोशन को मात देगा साउथ का सुपरस्टार
अमीषा पर आरोप है कि 2018 में जब फिल्म रिलीज नहीं हुई तो अजय से एक्ट्रेस से अपने पैसे वापस मांगे. इस पर अमीषा की तरफ से टालमटोल करने के बाद अजय सिंह को ढाई करोड़ के चेक दिए गए लेकिन वह बाउंस हो गए. इस पर अजय सिंह अमीषा पटेल पर मुकदमा कर दिया.