All for Joomla All for Webmasters
जुर्म

Bihar: 2 लाख की सुपारी, पूरे परिवार को मारने का प्लान, बैंककर्मी मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा

crime

Bihar Crime News: बिहार के गोपालगंज में पिछले दिनों एसबीआई के कैशियर की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी. मर्डर की इस घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. 14 जून की देर शाम दो बाइक पर सवार अपराधियों ने बैंककर्मी रविंद्र कुमार यादव गोली मारकर हत्या कर दी थी.

गोपालगंज. गोपालगंज के चर्चित एसबीआई कैशियर रविंद्र कुमार यादव की गोली मारकर हत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया है. गोपालगंज पुलिस की एसआईटी ने हत्या में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक देसी कट्टा, दो गोली और हत्या में प्रयुक्त की गयी बाइक बरामद की है. इन अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद एसआईटी ने हत्याकांड का खुलासा किये जाने का दावा किया है.

ये भी पढ़ेंझगड़ा हुआ तो माता-पिता को कमरे में किया बंद, फिर उठाया खौफनाक कदम, चीख उठा कोना-कोना

एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि व्यवसायी मुन्ना यादव की दो साल पहले हुई हत्या के प्रतिशोध में बैंककर्मी की गोली मारकर हत्या की गयी. हत्या के लिए दो लाख रुपए में शॉप शूटरों को हायर किया गया था, जिनकी पहचान हो चुकी है. पुलिस ने इस मामले में नौ अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी जिनमें तीन अभियुवक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

गिरफ्तार अभियुक्तों में लहलादपुर का मिथुन कुमार, शाहपुर गांव का छोटेलाल यादव और भैंसही गांव निवासी ललन यादव शामिल हैं. बता दें कि 14 जून की शाम मांझा थाने के लहलादपुर में बैंककर्मी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं, फरार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसपी ने कहा कि जल्द ही सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें– SBI Amrit Kalash Scheme: SBI की यह स्कीम रिटायरमेंट के बाद सीनियर सिटिजन्स की चिंताओं को करती है दूर, जानें- फायदे

एसपी ने कहा कि हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. फरार छह अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी सीवान और गोपालगंज के संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. भैंसही पंचायत के मुखिया राजेंद्र यादव समेत अन्य अभियुक्तों के घर पर छापेमारी की गयी, लेकिन सभी फरार मिले.

गिरफ्तार अपराधियों ने एसआइटी के समक्ष पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि मुन्ना यादव की हत्या का बदला लेने के लिए बैंककर्मी के पूरे परिवार को मारने की योजना बनी थी, लेकिन दरवाजे पर ही दोनों भाई मिल गए. अपराधियों ने बैंककर्मी और उसके भाई पर गोलियां चलाई, जिसमें बैंककर्मी को गोली लगी, जबकि उसके भाई ने भागकर जान बचायी. एसआइटी में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ें– सुरक्षा घेरे को तोड़कर नीतीश के करीब पहुंचा बाइक सवार, जान बचाने के लिए कूदकर फुटपाथ पर चढ़े सीएम

बता दें कि मांझा थाना क्षेत्र के लहलादपुर गांव में 14 जून की देर शाम दो बाइक पर सवार अपराधियों ने अपने दरवाजे पर बैठे बैंककर्मी रविंद्र कुमार यादव गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद पुलिस ने शव को लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस के देखरेख में 15 जून की दोपहर दाह- संस्कार कराया गया. वहीं, इस मामले में मृतक के भाई राजेंद्र यादव ने भैंसही पंचायत के मुखिया समेत नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें तीन अभियुक्तों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top