All for Joomla All for Webmasters
जुर्म

Azamgarh News : कानून के शिकंजे में पत्नी का हत्यारा पति, पुलिस ने फावड़ा व खून से सना कपड़ा किया बरामद

Crime-news

तरवां थाना क्षेत्र के टंडवा खास गांव में रविवार को महिला की फावड़े से की गई हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे में हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया. हत्यारोपी ने पत्नी से वैचारिक मतभेद के चलते हत्या करना स्वीकार किया. साले की तहरीर पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसका चालन कर दिया.

अभिषेक पांण्डेय/आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश के आजमगढ जिले के तरवां थाना क्षेत्र में कहासुनी के बाद अपनी पत्नी की फावड़े से हत्या करने वाले पति को पुलिस ने 24 घंटे के अदंर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त फावड़ा व खून से सना कपड़ा पुलिस ने बरामद कर लिया है . पुलिस ने दावा किया कि आपसी विवाद को लेकर पति ने पत्नी की हत्या की थी.

ये भी पढ़ें–  IRCTC Cancelled Trains List: चक्रवाती तूफान Biparjoy की वजह से 69 ट्रेनें कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट

बताते चलें कि तरवां थाना क्षेत्र के टंडवा खास गांव निवासी ज्ञानेन्द्र सिंह की अपनी पत्नी आशा सिंह से वैचारिक मतभेद था और आए दिन दोनों में आपस में झगड़े होते रहते थे. रविवार की रात को भी पति-पत्नी में झगड़ा हुआ .इसी दौरान तैस में आकर ज्ञानेन्द्र अपनी पत्नी की फावडे से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया था. पुलिस की टीमें लगातार आरोपी की तलाश में जुटी थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बेलहाडीह गांव से आरोपी पति ज्ञानेन्द्र सिंह को दबोच लिया.

साले की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा
एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि मृतका के भाई सर्वेश सिंह ने अपने बहनोई के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी. पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. मंगलवार की सुबह पुलिस ने हत्यारोपी पति ज्ञानेंद्र सिंह को बेलहाडीह गांव के पास से गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने बताया कि पत्नी से वैचारिक मतभेद के चलते ही उसने लाठी-डंडा व फावड़ा से प्रहार कर रविवार की रात उसकी हत्या दी थी और फरार हो गया था. पुलिस ने उसका संबंधित धाराओं में उसका चालान कर दिया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top