All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold Silver Prices: सोना खरीदने का है अच्छा मौका, कीमत में इतनी हुई कमी; जानिए कितनी महंगी हुई चांदी

gold

Gold Silver Prices Update: सोने में निवेश (gold invest) करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत काम की खबर है. देश में 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने के लेटेस्ट प्राइसेज देखें. ये इंडस्ट्री के स्टैंडर्ड के अनुसार देश में आज सोने का दाम 24 कैरेट के लिए 59,580 रुपये और 22 कैरेट के लिए 54,580 रुपये है. पिछले कुछ दिनों से बाजार में लगातार उछाल आ रहा था. आज सोने की कीमत में कमी आई है. ऐसे में ये वीकेंड सोना खरीदने के लिए अच्छा मौका है. यहां जानिए कि इन बड़े शहरों में गोल्ड के दाम क्या है…

ये भी पढ़ें7% का ब्याज Saving Account पर, इन बैंकों में मिल रहा है दमदार ब्याज

बैंगलोर में सोने के दाम

22 कैरेट 55,150 

24 कैरेट 60,160

चेन्नई में सोने के दाम

22 कैरेट 47,927      

24 कैरेट  52,285

दिल्ली में सोने के दाम

22 कैरेट  55,250

24 कैरेट60,260

ये भी पढ़ेंIIT से पढ़ाई, धनकुबेर से कम नहीं Google के सीईओ, सुंदर पिचाई की नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे दंग

हैदराबाद में सोने के दाम

22 कैरेट 55,100

24 कैरेट 60,110

मुम्बई में सोने के दाम

22 कैरेट 55,100

24 कैरेट 60,110

इंदौर में गोल्ड के भाव में कमी आई है, जबकि चांदी महंगी हुई है. स्थानीय सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना के भाव में 50 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी हुई. वहीं, चांदी 200 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी बिकी.

कारोबारियों के अनुसार, इन सोना और चांदी के औसत भाव इस प्रकार रहे-

ये भी पढ़ेंभारतीय कंपनियों पर साइबर हमले का बढ़ा खतरा, पिछले साल 91 प्रतिशत ऑर्गेनाइजेशन हुए शिकार, रिपोर्ट से हुआ खुलासा

सोना 60, 800 रुपये प्रति 10 ग्राम. 

चांदी 72, 700 रुपये प्रति किलोग्राम. 

चांदी सिक्का 825 रुपये प्रति नग.

जानिए कैसे तय की जाती हैं सोने-चांदी की कीमतें

भारत में सोने चांदी की कीमत बाजार की ट्रेडिंग के हिसाब से निर्धारिच की जाती है, जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार रेट मान लिया जाता है. हालांकि, ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है और फिर उसको फुटकर विक्रेता गहनों में मेकिंग चर्ज लगाकर बेचता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top