All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

IIT से पढ़ाई, धनकुबेर से कम नहीं Google के सीईओ, सुंदर पिचाई की नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे दंग

Sundar Pichai Net Worth: भारतीय मूल के सुंदर पिचाई वर्ल्ड के उन टॉप सीईओ में हैं जिन्हें अरबों रुपये सैलरी (Sunder Pichai Salary) के तौर पर मिलते है.

नई दिल्ली. अल्‍फाबेट इंक (Alphabet) और गूगल (Google) के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) को कौन नहीं जानता है. उन्हें पिछले साल शानदार 22.6 करोड़ डॉलर (करीब 1800 करोड़ रुपये) का वेतन मिला है. भारतीय मूल के पिचाई की कमाई में लगभग 21.8 करोड़ डॉलर (लगभग 1700 करोड़ रुपये) के स्टॉक अवार्ड शामिल हैं. पिचाई दुनिया के उन टॉप सीईओ में हैं जिन्हें अरबों रुपये सैलरी के तौर पर मिलते है.

ये भी पढ़ें– Business Idea: पैसों के लिए नहीं रहना पड़ेगा किसी पर निर्भर! महिलाएं घर बैठे शुरू कर सकती हैं ये आसान बिजनेस

2022 की IIFL हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के मुताबिक, पिचाई की कुल संपत्ति अभी भी 131 करोड़ डॉलर (लगभग 10,215 करोड़ रुपये) है. पिचाई दुनियाभर के टॉप 10 सबसे अमीर प्रोफेशनल मैनेजर्स की लिस्ट में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें– सस्ती बीमा पॉलिसी और जल्द क्लेम सेटलमेंट के लिए करना पड़ सकता है इंतजार, Bima Sugam अगस्त तक नहीं होगा शुरू

मदुरै से निकलकर गूगल तक सफर
आज अरबों की संपत्ति के मालिक पिचाई का, मदुरै से निकलकर गूगल के सीईओ बनने तक का सफर भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. सुंदर ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमएस एवं व्हार्टन स्कूल ऑफ यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया से एमबीए भी किया है. व्हार्टन स्कूल में उन्हें 2 स्कॉलरशिप भी मिली थी. सुंदर के गूगल में करियर की बात करें तो 2004 में उन्होंने गूगल ज्वाइन किया था. 2015 में उन्हें गूगल का सीईओ बनाया गया था. इसके बाद 2019 में उन्हें अल्फाबेट इंक का सीईओ बनाया गया.

ये भी पढ़ें– 90 रुपये नहीं चुकाए, तो बताया 9 करोड़ का बकाया! परेशान फास्टैग यूजर ने मांगी मदद, लोग बोले- ऐसा कब तक चलेगा

करोड़ों रुपये की कारों के मालिक
सुंदर पिचई के पास दुनिया की लग्जरी कारों का अच्छा-खासा कलेक्शन है. इनमें पोर्श, बीएमडब्ल्यू, रेंज रोवर और मर्सिडीज बेंज शामिल हैं. सुंदर पिचई के पास कैलिफोर्निया के लॉस अल्टोस हिल्स स्थित सांता क्लारा काउंटी में एक लग्‍जरी अपार्टमेंट है. यह घर उन्‍होंने 40 मिलियन डॉलर में खरीदा गया था. 4,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैले इस घर में सभी विश्व स्तरीय आधुनिक सुविधाएं उपलब्‍ध हैं. इसमें तीन बेडरूम, पांच बाथरूम, एक टेनिस कोर्ट और एक छोटा गोल्फ मैदान है. उनके पास वेस्टविंड वे और ला पालोमा रोड के दक्षिण-पश्चिम में 3.17-एकड़ भूमि भी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top