Himachal Pradesh हिमाचल प्रदेश के ठियोग में नेशनल हाईवे के पास भूस्खलन होने से मार्ग बंद करना पड़ा। प्रशासन ने शिमला से ऊपरी शिमला के लिए ठियोग होकर आने-जाने वाले वाहनों के लिए चार वैकल्पिक सड़कों का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए थे।
शिमला, जागरण संवाददाता: ठियोग नगर में राष्ट्रीय राजमार्ग के बिजली विभाग के पास भूस्खलन से प्रभावित राष्ट्रीय राज मार्ग बंद है। सोमवार सुबह सड़क का एक और हिस्सा धंसने से यातायात शुरू करने में कुछ और दिनों का समय लग सकता है।
ये भी पढ़ें–Dollar vs Rupee: डॉलर के मुकाबले फिर फिसला रुपया, 6 पैसे की हुई गिरावट
प्रशासन ने शिमला से ऊपरी शिमला के लिए ठियोग होकर आने-जाने वाले वाहनों के लिए चार वैकल्पिक सड़कों का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए थे। लेकिन इन मार्गों में रविवार देर शाम तक जाम लगा रहा जिसके कारण लोग परेशान रहे।
वाहनों को रास्ते को इस्तेमाल करने के दिए थे निर्देश
प्रशासन द्वारा वाहन चालकों को रोहडू, कोटखाई और चौपाल जाने के लिए फागू-सैंज-नंगल देवी रास्ते को इस्तेमाल करने के निर्देश दिये थे लेकिन यह मार्ग सैंज के समीप पराला के पास भूस्खलन होने के कारण बंद हो गया है।
इस सड़क पर सैंकड़ों की संख्या में छोटे वाहन और परिवहन निगम की और निजी बसें फंस गई है जिसमें हजारों की संख्या में लोग परेशान होने को मजबूर हैं। प्रशासन द्वारा रामपुर किन्नौर की ओर जाने आने वाले वाहनों को वाया मशोबरा सैंज होते चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें– IIT से पढ़ाई, धनकुबेर से कम नहीं Google के सीईओ, सुंदर पिचाई की नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे दंग
वैकल्पिक रास्तों पर नहीं भेजी गई वॉल्वो बसें
नारकंडा, मतियाना से शिमला आने-जाने के लिए नरेल, क्यार्टू, बलदैया, ढली रोड का इस्तेमाल वैकल्पिक सड़कों के रूप में करने को कहा गया है। एस डी एम सुरेंद्र मोहन के अनुसार जब तक ठियोग नगर में सड़क के हिस्से को सुरक्षित नहीं कर लिया जाता तब तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। एन एच विभाग और पुलिस को इन आदेशों को लागू करवाने को कहा गया है।
स्कूल प्रशासन द्वारा स्कूली बच्चों को ले जाने वाली स्कूल बसों को क्षतिग्रस्त सड़क के हिस्से के दोनों ओर खड़ी स्कूल बसों में शिफ्ट किया गया। रामपुर और रोहडू से बाहरी राज्यों की ओर जाने वाली वॉल्वो बसें ठियोग तक ही चल पाई। इन बसों की अधिक लंबाई के कारण वैकल्पिक रास्तों पर नहीं भेजा गया।