हुरुन इंडिया ने सबसे मूल्यवान कंपनियों की लिस्ट जारी की है. जिसने प्राइवेट सेक्टर में रिलायंस को सबसे मूल्यवान कंपनी बताया है. दूसरे स्थान पर टीसीएस है. वहीं एचडीएफसी बैंक तीसरे स्थान पर है.
Hurun India List: अरबपति उद्योपगति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को हुरुन इंडिया की सूची में देश की सबसे मूल्यवान निजी कंपनी चुना गया है.
दूसरे स्थान पर रही TCS
मंगलवार को जारी बरगंडी प्राइवेट-हुरुन इंडिया 500 सूची में रिलायंस 16.4 लाख करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ सबसे आगे रही है. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) 11.8 लाख करोड़ रुपये मूल्यांकन के साथ दूसरे स्थान पर रही जबकि एचडीएफसी बैंक 9.4 लाख करोड़ रुपये के साथ तीसरे स्थान पर रहा.
रिलायंस सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली कंपनी
रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस 16,297 करोड़ रुपये भुगतान के साथ सर्वाधिक टैक्स देने वाली कंपनी भी रही. वित्त वर्ष 2022-23 में यह 67,845 करोड़ रुपये का लाभ कमाने के साथ सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी भी रही.
सीरम इंस्टिट्यूट देश की नॉन-लिस्टेड सबसे मूल्यवान कंपनी
ये भी पढ़ें–आज से पब्लिक के लिए खुल गया HMA Agro का आईपीओ, जानिए इसकी 5 मुख्य बातें
इस सूची में टीका विनिर्माता सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया को 1.92 लाख करोड़ रुपये मूल्यांकन के साथ देश की सबसे मूल्यवान गैर-सूचीबद्ध कंपनी आंका गया है. सीरम ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को भी पीछे छोड़ दिया जो 1.65 लाख करोड़ रुपये मूल्य के साथ दूसरे स्थान पर रहा. वहीं 69,100 करोड़ रुपये मूल्यांकन के साथ बायजू तीसरी बड़ी गैर-सूचीबद्ध कंपनी रही.
सूची में गैर-सरकारी क्षेत्र की 500 कंपनियां शामिल
यह सूची 30 अक्टूबर, 2022 से 30 अप्रैल, 2023 के बीच शीर्ष 500 भारतीय कंपनियों के मूल्यांकन में आए बदलाव को दर्ज करती है. यह भारत में गैर-सरकारी क्षेत्र की शीर्ष 500 मूल्यवान कंपनियों की सूची है.
बीते 6 माह में 5.1% घटा रिलायंस का मूल्यांकन
ये भी पढ़ें–Dollar vs Rupee: डॉलर के मुकाबले फिर फिसला रुपया, 6 पैसे की हुई गिरावट
रिपोर्ट कहती है कि इन छह महीनों में रिलायंस का मूल्यांकन 5.1 फीसदी यानी 87,731 करोड़ रुपये घट गया. इस दौरान टीसीएस के मूल्यांकन में 0.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई जबकि एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 12.9 फीसदी बढ़ा.