All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Amazon की नई सर्विस: 2000 के नोटों को घर बैठे बदलेगा, बैंक जाने का झंझट खत्म

amazon

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले महीने 2,000 रुपये के नोटों को चलन से वापस लेने के अपने फैसले की घोषणा की है। आरबीआई 30 सितंबर, 2023 तक निकटतम बैंक शाखा में 2,000 रुपये के नोट जमा करने या बदलने के लिए कहा है। लेकिन Amazon ने आपके बैंक जाने की समस्य को खत्म कर दिया है। अमेजन खुद 2,000 रुपये के नोट आपके घर से कलेक्ट कर रहा है। 

ये भी पढ़ेंTata Group बना नौकरी के लिए सबसे पसंदीदा संस्थान, Attractive Employer की लिस्ट में टॉप 5 में 3 पर जमाया कब्जा

Amazon ने घोषणा की है कि उसके ग्राहक अब अपने 2,000 रुपये के नोट अमेजन पे के कैश लोड एट डोरस्टेप सर्विस की मदद से जमा कर सकते हैं। यूजर्स डिलीवरी एजेंट को अतिरिक्त 2000 रुपए के नोट देकर बदल उसे बदल सकेंगे। इसके बाद आपके बदले हुए पैसे अमेजन पे बैलेंस में आ जाएंगे जिसका उपयोग किसी भी डिजिटल भुगतान के लिए किया जा सकता है।

ये भी पढ़ेंदुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने Elon Musk, जानिए Adani और Ambani कौन से पायदान पर

हालांकि, यह सुविधा सिर्फ Amazon के KYCed ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है। अच्छी बात यह है कि आप अपना Amazon KYC सीधे शॉपिंग ऐप से पूरा कर सकते हैं। यह एक वीडियो केवाईसी प्रक्रिया है जिसमें लगभग 5-10 मिनट लगते हैं। अमेजन का कहना है कि ग्राहक प्रति माह 50,000 रुपये तक नकद जमा कर सकता है जिसमें 2,000 रुपये के नोट शामिल हो सकते हैं।

Amazon बैलेंस में 2,000 रुपये के नोट कैसे जमा करें?

जैसा कि आप सामान्य रूप से करते हैं वैसे ही Amazon ऑर्डर दें लेकिन कैश ऑन-डिलीवरी (COD) विकल्प चुनें। डिलीवरी के समय, डिलीवरी एजेंट को बताएं कि आप अपने Amazon Pay बैलेंस में कैश जमा करना चाहते हैं। 

ये भी पढ़ेंITR फाइल करने के लिए अब CA की नहीं पड़ेगी जरूरत, इस तरह खुद से फाइल करें आईटीआर

अमेजन का कहना है कि अपडेटेड बैलेंस कुछ ही समय बाद ग्राहक के अमेजन पे अकाउंट में दिखना शुरू हो जाएगा। इसके बाद वे इस राशि का उपयोग बिलों का भुगतान करने, फोन रिचार्ज करने और खरीदारी करने जैसे डिजिटल भुगतानों के लिए कर सकते हैं। वे Amazon UPI ID का उपयोग पैसे ट्रांसफर करने या किसी को भी भेजने के लिए भी कर सकते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top