All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Tata Group बना नौकरी के लिए सबसे पसंदीदा संस्थान, Attractive Employer की लिस्ट में टॉप 5 में 3 पर जमाया कब्जा

Randstad Employer Brand Research (REBR) 2023 रिपोर्ट में आकर्षक एम्प्लॉयर ब्रांड की एक लिस्ट निकाली गई है जिसमें बताया गया है कि टॉप पांच में तीन स्थानों पर टाटा ग्रुप की कंपनियों ने कब्जा जामाया है। टाटा पावर ने अच्छी वित्तीय सेहत साख और करियर में आगे बढ़ने के अवसरों के चलते ये मुकाम हासिल किया है। आइए जानते हैं कि टाटा समूह ने ये मुकाम कैसे हासिल किया है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर लिमिटेड देश का सबसे आकर्षक एम्प्लॉयर ब्रांड बन गया है। इसके बाद दूसरे नंबर पर ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन और टाटा स्टील का नाम है। बुधवार को जारी हुई एक रिसर्च रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है।

ये भी पढ़ेंये PSU शेयर 1 साल में दे सकता है 59% रिटर्न, सरकार के फैसले से स्‍टॉक में बढ़ी सरगर्मी; देखें टारगेट

एचआर सर्विस प्रोवाइडर रैंडस्टैड इंडिया की वार्षिक रिपोर्ट रैंडस्टैड एम्प्लॉयर ब्रांड रिसर्च (आरईबीआर) 2023 (Randstad Employer Brand Research (REBR) 2023) की रिपोर्ट में बताया गया कि टाटा पावर ने अच्छी वित्तीय सेहत, साख और करियर में आगे बढ़ने के अवसरों के चलते ये मुकाम हासिल किया है। 2022 में कंपनी नौवें स्थान पर थी। पहली बार टॉप 3 में अमेजन का नाम आया है।

टॉप 10 कंपनियों के नाम

Randstad Employer Brand Research (REBR) 2023 रिपोर्ट में टॉप तीन में पहले पर टाटा पावर, दूसरे पर अमेजन और तीसरे पर टाटा स्टील का नाम है। इसके बाद चौथे नंबर पर टीसीएस, माइक्रोसॉफ्ट, सैमसंग इंडिया, इन्फोसिस, टाटा मोटर्स, आईबीएम और रिलायंस इंडस्ट्रीज का नाम है।

ये भी पढ़ेंInternational Yoga Day 2023: बच्चों में एकाग्रता की कमी बन रही है परेशानी की वजह, तो इन योगासन से बढ़ाएं फोकस

सर्वे में कितने कर्मचारियों ने लिया हिस्सा?

REBR की रिपोर्ट में दुनियाभर में मौजूद 1.63 लाख कर्मचारियों से मिले रिस्पॉन्स के आधार पर तैयार की गई है। ये कर्मचारी 32 बाजारों और 75 ग्लोबल अर्थव्यवस्था का प्रतिनिधित्व करते हैं।

ये भी पढ़ेंआज से पब्लिक के लिए खुल गया HMA Agro का आईपीओ, जानिए इसकी 5 मुख्य बातें

कौन-सी कंपनियां कर्मचारियों को आती हैं पसंद?

रिपोर्ट में बताया गया कि वर्क लाइफ बैलेंस, अच्छी साख, आकर्षक सैलरी पैकेज और कई तरह के अलग-अलग बेनिफिट देने वाली कंपनियां कर्मचारियों को पसंद आती हैं। महिलाएं वर्क लाइफ बैलेंस वाली कंपनियों को चुनना पसंद करती हैं। 91 प्रतिशत कर्मचारी ने इंटरव्यू के दौरान सहमति जताई है कि अगर कंपनियां अतिरिक्त आय के जॉब के अलावा पार्ट टाइम के लिए अनुमति देती है, तो ये नौकरी को आकर्षक बना देता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top