All for Joomla All for Webmasters
टेक

BSNL ने लॉन्च किया बंपर बचत वाला नया रिचार्ज प्लान, फायदे जान खुशी से उछल पड़ेंगे आप

BSNL

नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारतीय संचार निगम लिमिटेड ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। अगर आप बीएसएनएल (Bharat Sanchar Nigam Limited) के प्रीपेड यूजर हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है।

दरअसल कंपनी ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान को 300 दिन की वैलिडिटी के साथ लाया गया है। यानी अगर आप लंबी वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान को पसंद करते हैं तो आपका काम कम कीमत पर ही बनने वाला है।

ये भी पढ़ेंAirtel ने लॉन्च किया 35 दिनों की वैधता वाला प्लान, कीमत भी है कम, जानें फायदे

बीएसएनएल के नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान की क्या है कीमत?

बीएसएनएल के नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमत की बात करें तो यह प्लान साल भर की वैलिडिटी के साथ 800 रुपये से कम में लॉन्च किया गया है। रिचार्ज प्लान की कीमत 797 रुपये है।

ये भी पढ़ें Instagram Update: इंस्ट्राग्राम रील्स को अब कर सकेंगे डाउनलोड, इन लोगों को मिलेगा फायदा

नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान में क्या बेनेफिट्स मिलते हैं?

बीएसएनएल के नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को फ्री अनलिमिटेड डेटा, कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा मिलती है। इस रिचार्ज पैक के साथ यूजर को रोजाना 2 जीबी डेटा का फायदा मिलता है। डेटा खत्म के बाद यूजर स्लो स्पीड 40kbps के साथ अनलिमिटेड डेटा का मजा ले सकता है।

इसी तरह यूजर को 100 एसएमएस पर डे का बेनेफिट भी मिलता है। यहां आपकी जानकारी के लिए बताना जरूरी है कि कंपनी अपने यूजर्स के फ्री कॉलिंग, डेटा और एसएमएस जैसे फायदे केवल प्लान के पहले दो महीने ( 60 दिन) की वैलिडिटी के साथ ही ऑफर करती है। हालांकि, प्लान 300 दिन तक एक्टिव रहता है।

ये भी पढ़ें iPhone का ये फीचर हो गया और भी जानदार, iOS 17 के साथ यूजर्स को मिली नई सौगात

किन यूजर्स के काम का है नया रिचार्ज प्लान?

बीएसएनएल का नया रिचार्ज प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जिन्हें, डेटा, कॉलिंग और एसएमएस की कोई खास जरूरत नहीं होती। यह प्लान घर के बुजुर्ग या ऐसे यूजर जिनके पास दो सिम हैं, के लिए काम का प्लान हो सकता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top