All for Joomla All for Webmasters
टेक

Instagram Update: इंस्ट्राग्राम रील्स को अब कर सकेंगे डाउनलोड, इन लोगों को मिलेगा फायदा

Instagram

Instagram Update: अब इंस्टाग्राम पर कर सकेंगे रील को डाउनलोड, थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का नहीं करना होगा इस्तेमाल

Instagram Update: मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने हाल ही में एक नया अपडेट पेश किया है. यूजर्स अब जल्द ही पसंद आने वाली रील्स को प्लेटफॉर्म पर से ही डाउनलोड कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें थर्ड पार्टी एप का सहारा नहीं लेना पड़ेगा. काफी समय से इस बात की मांग चल रही थी जिसे कंपनी ने अब जाकर पूरा किया है. हालांकि इस को फीचर अभी अमेरिका में रोल-आउट किया है लेकिन भारत में भी इसे जल्द पेश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ेंiPhone का ये फीचर हो गया और भी जानदार, iOS 17 के साथ यूजर्स को मिली नई सौगात

इंस्टाग्राम का क्या है कहना?

इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसारी ने अपने ब्रॉडकास्ट चैनल पर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अमेरिका में हम रील्स को डाउनलोड करने की सहूलियत दे रहे हैं. हालांकि आप वही रील डाऊनलोड कर सकते हैं जिसे पब्लिक अकाउंट से शेयर किया गया है. गौरतलब है कि इससे पहले रील को डाऊनलोड करने का कोई ऑप्शन नहीं था, इंस्टाग्राम रील को सेव करने का ऑप्शन देता था. जिनलोगों का पब्लिक अकाउंट है और वो नहीं चाहते कि उनका रील कोई डाउनलोड करे तो वो सेटिंग में जाके इसे ऑफ भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंMicrosoft Outlook आउटेज के लिए साइबर अटैकर्स थे जिम्मेदार, कंपनी ने दी जानकारी

कैसे करें रील डाउनलोड?

  • जिस रील को डाउनलोड करना चाहते हैं उसे ओपन करें
  • राइट साइड में मौजूद शेयर ऑप्शन पर क्लिक करें
  • आपको वहां रील डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा, वहां टैप कर आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

भारत मे यह ऑप्शन पर मिलेगा इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन माना जा रहा है ये फीचर जल्द ही यहां भी लॉन्च हो सकता है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top