All for Joomla All for Webmasters
टेक

जियो दे रहा फ्री 14 OTT ऐप्स, अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग, 599 रुपये में और क्या चाहिए?

jio

जियो की तरफ से जियो फाइबर प्लान पेश किया जाता है। बता दें कि फाइबर एक ब्रॉडबैंड प्लान है, जिसके लिए आपको घर पर वाईफोन सेटअप लगाना होता है। जियो फाइबर प्लान में नॉर्मल मोबाइल के मुकाबले ज्यादा सुविधाएं मिलती हैं, साथ ही इसकी कीमत भी कम होती है। यह एक तरह से पोस्टपेड प्लान होते हैं। मतलब इनका बिल हर माह की आखिरी में टैक्स के साथ आता है।

ये भी पढ़ेंWhatsApp पर बिना नंबर सेव किए ऐसे भेज सकते हैं मैसेज, सबके काम आ रही है ये जादुई ट्रिक

जियो 599 प्लान

जियो के इस प्लान की वैधता एक माह यानी 30 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को 30 mbps की अपलोडिंग स्पीड मिलती है। जबकि 30mbps की ही डाउनलोडिंग स्पीड मिलती है। यह प्लान अनलिमिटेड डेटा और फ्री वॉइस कॉलिंग सुविधा के साथ आता है। इसके अलावा इस प्लान में 550 से ज्यादा टीवी चैनल ऑन डिमांड मिलते हैं। साथ ही 14 फ्री ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। जिन ओटीटी ऐप्स को फ्री में दिया जाता है, उसमें डिज्नी प्लस हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5, वूट सेलेक्ट, वूट किड्स, सन एनएक्सटी, hoiChoi, डिस्कवरी प्लस, यूनिवर्सल प्लस, एएलटी बालाजी, इरोज नाउ, लायंसगेट प्ले, shemarooMe, जियोसिनेमा और जियो सावन शामिल है।

ये भी पढ़ेंBSNL ने लॉन्च किया बंपर बचत वाला नया रिचार्ज प्लान, फायदे जान खुशी से उछल पड़ेंगे आप

किन लोगों के लिए बेस्ट है ये प्लान

अगर आप वर्क फ्रॉम होम करते हैं या फिर आपके घर पर डेटा की ज्यादा खपत हैं, तो आप यह प्लान चुन सकते हैं। इस प्लान में फ्री 14 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंAirtel ने लॉन्च किया 35 दिनों की वैधता वाला प्लान, कीमत भी है कम, जानें फायदे

नोट – अगर आप नए कस्टमर हैं, तो आपके लिए 6 और 12 माह का पेमेंट सब्सक्रिप्शन प्लान मौजूद है। यह प्लान कॉमर्शियल इस्तेमाल के साथ अनलिमिटेड प्लान के साथ आता है। इस प्लान में जीएसटी अगल से लगती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top