Apple भारत में क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है और इसके लिए वह भारतीय बैंकों और रेगुलेटर्स के साथ बातचीत कर रहा है. कंपनी जल्द ही भारत में Apple Card लॉन्च कर सकती है. जो लोग नहीं जानते हैं इस बात को उन्हें बता दें कि Apple ने अमेरिका में Goldman Sachs के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. Apple के CEO टिम कुक ने हाल ही में HDFC बैंक के CEO और MD शशिधर जगदिशन से मिले थे, जब वो अप्रैल में भारत आए थे.
ये भी पढ़ें– LIC ने लॉन्च की नई इंश्योरेंस पॉलिसी Dhan Vriddhi, गारंटीड रिटर्न, टैक्स बेनिफिट समेत मिलेंगे ये फायदे
क्या Apple को-ब्रांडेड क्रेडिअ कार्ड भारत में लॉन्च करेगा ?
रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है कि Apple भारत में नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से भी बातचीत कर रहा है. ये संभव है कि कंपनी भारत में Apple Pay लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.
हालांकि ये स्पष्ट नहीं है कि NPCI के साथ ये बातचीत Rupay प्लैटफॉर्म के लिए है या UPI के लिए. Rupay Credit Card को UPI से भी जोड़ा जा सकता है. लेकिन भारत में सिर्फ बैंक को ही क्रेडिट कार्ड लॉन्च करना अलाउड है.
ये भी पढ़ें– Waiting Tatkal Ticket कैंसिल हुआ तो कितना होगा आपको नुकसान, जानिए क्या हैं रेलवे के नियम
ना केवल Apple, बल्कि Google, Amazon और Samsung भी पेमेंट सेक्टर में पैर पसारने की प्लानिंग कर रहे हैं.
कंपनी ने पेमेंट ऐप्स डेवेलप किए हैं और वो इस सेक्टर में तेजी से बढ़ना चाहती है. Apple ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) से भी कार्ड को लेकर बातचीत की है. सूत्रों की मानें तो आरबीआई ने Apple को को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के लिए रेगुलर प्रोसेड्योर अपनाने की बात कही है.