All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

LIC ने लॉन्च की नई इंश्योरेंस पॉलिसी Dhan Vriddhi, गारंटीड रिटर्न, टैक्स बेनिफिट समेत मिलेंगे ये फायदे

lic

LIC Dhan Vriddhi Policy: इस नॉन लिंक्‍ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग इंडविजुअल सेविंग प्‍लान का उद्देश्य विशेष रूप से घरेलू बाजार की इंश्योरेंस जरूरतों को पूरा करना है.

नई दिल्ली. सरकारी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी (Life Insurance Corporation) ने एक नई इंश्योरेंस  पॉलिसी पेश की है. ये एक निश्चित अवधि वाली एक नई इंश्योरेंस स्कीम ‘धन वृद्धि’ (Dhan Vriddhi) की पेशकश की. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक बयान में कहा कि इस इंश्योरेंस प्लान की बिक्री 30 सितंबर को बंद हो जाएगी.

ये भी पढ़ें– OnePlus 12: 50MP कैमरा और OLED स्क्रीन के साथ जल्द एंट्री करेगा ये धांसू फोन, मिलेगी 100W की सुपरवूक चार्जिंग

एलआईसी के मुताबिक, इस नॉन लिंक्‍ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग इंडविजुअल सेविंग प्‍लान का उद्देश्य विशेष रूप से घरेलू बाजार की इंश्योरेंस जरूरतों को पूरा करना है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट में कहा कि यह पॉलिसी केवल 1000 रुपये की इंश्योरेंस की रकम पर 75 रुपये तक की एक्स्ट्रा गारंटी देता है.

टैक्स बेनिफिट
इस योजना की सबसे खास बात ये है कि इसमें पॉलिसी धारकों को आयकर अधिनियम की धारा 80-सी के तहत टैक्स बेनिफिट मिलेगा. इस योजना में पॉलिसी धारक किसी भी समय सरेंडर कर सकता है. साथ ही अगर बीमित व्यक्ति की किसी इमरजेंसी की हालत में मृत्यु हो जाती है तो इसमें उसके परिवार को वित्तीय सहायता दी जाती है. साथ ही योजना में बीमित व्यक्ति को मेच्योरिटी की डेट पर एकमुश्त रकम की गारंटी भी दी जाती है.

ये भी पढ़ें– Upcoming IPO: इलेक्ट्रिक कंपनी से लेकर ड्रोन मेकर तक, अगले हफ्ते बाजार में दस्तक देने जा रहे हैं ये आईपीओ

10, 15 या 18 साल के लिए लगा सकते हैं पैसा
इस योजना में कोई भी ग्राहक 10, 15 या 18 साल के लिए अपना पैसा लगा सकते हैं. इसमें आप कम से कम 90 दिन से लेकर 8 साल के लिए अपना पैसा लगा सकते हैं. इस योजना में आप अधिकतम 31 साल से 60 साल के लिए अपना पैसा लगा सकते हैं. इसमें मिनिमम इंश्योरेंस की रमकम 1.25 लाख रुपये की पेशकश की गई है जिसे 5,000 रुपये के गुणक में बढ़ाया भी जा सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top