All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Changes From 1st July 2023: बस 3 द‍िन और, 1 जुलाई से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव! सीधे आपकी जेब पर डालेंगे असर

Changes From July 2023 : जून का महीना पूरा होने वाला है और तीन द‍िन बाद 1 जुलाई है. जुलाई शुरू होने के साथ ही आपसे जुड़ी कई चीजें बदलने की संभावना है. इन चीजों का सीधा असर आपकी जेब पर देखा जाएगा. हर महीने की पहली तारीख के साथ ही इस बार भी कुछ बदलाव होने की उम्‍मीद की जा रही है. इन बदलावों के बारे में आपको जानकारी होना जरूरी है. इन बदलावों में एलपीजी सिलेंडर के रेट से लेकर सीएनजी-पीएनजी की कीमतें तक शाम‍िल हैं. आइए जानते हैं 1 जुलाई से होने वाले बदलावों के बारे में-

एलपीजी स‍िलेंडर के रेट

ये भी पढ़ेंदिल्ली में 10% महंगी हो सकती है बिजली! DERC ने पावर परचेज एग्रीमेंट पर दर बढ़ाने को दी मंजूरी

ऑयल मार्केट‍िंग कंपन‍ियां हर महीने की पहले तारीख को गैस स‍िलेंडर की कीमत में बदलाव करती हैं. अप्रैल, मई और जून की पहली तारीख को कमर्श‍ियल स‍िलेंडर की कीमत में कटौती की गई. लेक‍िन प‍िछले कुछ महीनों से घरेलू स‍िलेंडर के रेट में क‍िसी प्रकार का बदलाव नहीं हो रहा है. इस बार उम्‍मीद की जा रही है क‍ि कमर्श‍ियल के साथ 14 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर का रेट भी कम हो सकता है.

क्रेडिट कार्ड से संबंध‍ित न‍ियम

विदेश में क्रेडिट कार्ड से हुए खर्च पर 1 जुलाई, 2023 से टीसीएस शुल्क लगाने का प्रावधान हो सकता है. इसके तहत यद‍ि आपका खर्च 7 लाख या इससे ज्‍यादा है तो आपको 20 प्रत‍िशत टीसीएस का भुगतान करना पड़ेगा. शिक्षा एवं चिकित्सा से जुड़े खर्च पर यह शुल्क घटकर 5 प्रत‍िशत रह जाएगा. विदेश में एजुकेशन के ल‍िए कर्ज लेने वाले वाले टैक्‍सपेयर्स  पर 7 लाख से ज्‍यादा राशि पर 0.5 प्रत‍िशत का टीसीएस शुल्क देना होगा.

ये भी पढ़ें– 2000 Note Exchange: महीनेभर में बैंकों में आए 2000 रुपए के 72% नोट, RBI ने बताया कुल कितनी है कीमत?

CNG-PNG की कीमतें

महीने की पहली तारीख या पहले हफ्ते के दौरान एलपीजी की तरह सीएनजी और पीएनजी की कीमत में बदलाव देखा जाता है. दिल्ली, मुंबई समेत अन्‍य शहरों में तेल कंपन‍ियां महीने के पहले हफ्ते में ही सीएनजी-पीएनजी के रेट में बदलाव करती हैं. ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है क‍ि जुलाई में कीमत में बदलाव आ सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top