All for Joomla All for Webmasters
जुर्म

FedEx या Blue Dart से आ रहे हैं बिन मंगाए कूरियर, पर इसके पीछे चल रहा है गंदा खेल! नितिन कामत ने किया आगाह

fraud

Courier Scam in india- पहले ठग कूरियर कंपनी का कर्मचारी बन फोन करके बताते हैं कि पार्सल में ड्रग पाया गया है. फिर कोई पुलिसकर्मी बन पैसे लेकर पार्सल रिलीज करने का झांसा देता है.

ये भी पढ़ेंवाह री मध्‍य प्रदेश पुलिस! बेटे को ही बना दिया मां का कातिल, दिलवा दी उम्रकैद, राज खुला तो सब हैरान

नई दिल्‍ली. लोगों को ठगने के लिए धोखेबाज नित नई तरकीब निकालते हैं. कभी वे बैंक कर्मचारी बनकर लोगों के बैंक खातों में सेंध लगाने की कोशिश करते हैं तो कभी किसी दूसरे तरीके से बरगलाकर पैसे ऐंठ लेते हैं. अब जालसाजों ने देश की बड़ी कूरियर कंपनियों के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करनी शुरू की है. इस नए तरह के स्‍कैम की जानकारी जेरोधा के को-फाउंडर नितिन कामथ ने दी है. कामथ ने ट्विटर पर बताया है कि कैसे ठग अब लोगों को डराकर पैसे ऐंठ रहे हैं. धोखेबाज फैडएक्‍स (FedEx) ब्‍लू डार्ट (Blue Dart) आदि जैसी प्रतिष्ठित कूरियर कंपनियों के ब्रांड वैल्यू का उपयोग कर रहे हैं.

नितिन कामथ एक ट्वीट में अपने एक सहकर्मी के साथ इस तरीके से हुई धोखाधड़ी के बारे में बताया है. कामथ ने लिखा, “इस वक्त FedEx, Blue Dart और अन्य कूरियर कंपनियों के नाम पर एक बड़ा स्कैम हो रहा है, इससे आपको सचेत रहने की जरूरत है. एक सहकर्मी को एक व्यक्ति ने फोन किया और बताया कि वह FedEx से बात कर रहा है. उसने कहा कि FedEx में उसका एक पार्सल पुलिस ने पकड़ लिया है, क्योंकि उसमें ड्रग्स पाया गया है.”

ये भी पढ़ेंGreen Diamond: क्या आप जानते हैं इसकी खासियत, जिसे PM Modi ने अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden को किया गिफ्ट

नितिन कामथ ने लिखा कि क्‍योंकि उसके सहकर्मी ने ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म से कुछ सामान मंगवाया था, जो कूरियर से आने वाला था. इसलिए वह घबरा गया. इसके बाद उसे पुलिसकर्मी होने का दावा करने वाले किसी व्यक्ति ने वीडियो कॉल किया और एक ऑफिशियल जैसा नजर आने वाला लेटर भी दिखाया. पार्सल को छोड़ने की एवज में उससे कुछ रुपये मांगे गए. पैसे भेजने के लिए बैंक डिटेल्स भी शेयर किए. उस फर्जी पुलिसकर्मी के पास सहकर्मी का आधार नंबर भी था, जिसकी वजह से उसे लगा की उससे बात करने वाला व्‍यक्ति पुलिस कर्मचारी ही है. घबराहट में उसने पैसे ट्रांसफर कर दिए.

ऐसे बचें  फ्रॉड से

ये भी पढ़ेंAxis Bank के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, बैंक ने शुरू की ये नई सर्विस; आपको होगा कैसे फायदा

जेरोधा के फाउंडर नितिन कामत ने इस तरह के फ्रॉड से बचने का तरीका भी बताया. उन्होंने बताया कि अगर कभी ऐसी कोई स्थिति पैदा होती है तो पैसे भेजने के बजाय आपको कहना चाहिए कि आपका वकील इस बारे में बात करेगा. अधिकतर फ्रॉड करने वाले ऐसे लोगों को शिकार बनाते हैं जो जल्दी से घबरा जाते हैं. ऐसे में अगर आप वकील की बात करते हैं तो फ्रॉड करने वाले आपसे ज्‍यादा बात नहीं करेंगे और फ्रॉड से बच जाओगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top