All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

बैंक जानें की क्या है जरूरत, मोबाइल पर चेक करें स्टेटमेंट, बस कुछ स्टेप्स करें फॉलो, हर जानकारी मिलेगी हाथोंहाथ

अब आपको बैंक स्टेटमेंट चाहिए तो ना ही एटीएम जानें की जरूरत है ना ही बैंक जानें की. ये काम आप घर बैठे ही कर सकते हैं. यानी आप अपने मोबाइल पर ही पेंशन स्लिप से लेकर मिनी स्टेटमेंट तक प्राप्त कर सकते हैं.

नई दिल्ली. अगर आप भी SBI ग्राहक हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की है. दरअसल भारतीय स्टेट बैंक अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक खास सुविधा लेकर आया है. अब आपको बैंक स्टेटमेंट के लिए ब्रांच के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. बता दें कि देशभर में बड़े पैमाने पर लोग एसबीआई की बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं. एसबीआई ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी एक खास सेवा की शुरुआत की है. इसके अंतर्गत अब सीनियर सिटीजन वाट्सऐप पर पेंशन स्लिप को प्राप्त कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें– एक जुलाई को HDFC Bank के साथ मर्ज हो जाएगा एचडीएफसी लिमिटेड, जानिए ग्राहकों पर क्या होगा असर

इस सुविधा के जरिए पेंशनर्स Whatsapp से मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजकर पेंशन स्लिप प्राप्त कर सकेंगे. यही नहीं बैंक के आम खाताधारक बैंक बैलेंस चेक करने और शॉर्ट स्टेटमेंट को चेक करने के लिए भी Whatsapp सर्विस का उपयोग कर सकेंगे. इस बारे में एसबीआई ने ट्विटर पर जानकारी भी दी है.

इस नंबर पर करना होगा मैसेज
एसबीआई समय समय पर कई नई सर्विस को शुरू करता रहता है. इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को वाट्सऐप नंबर ‘9022690226’ पर हाय लिखकर भेजना है. इस प्रोसेस को करने के बाद आपसे बैलेंस पूछताछ, मिनी स्टेटमेंट या पेंशन स्लिप का चयन करने के लिए कहा जाएगा. आप जिस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं उसका चयन करना होगा.

ये भी पढ़ें– ICICI Bank Fraud: CBI का बड़ा खुलासा, चंदा कोचर के पत‍ि ने 11 लाख में खरीदा 5.3 करोड़ का फ्लैट; जान‍िए कैसे?

इस तरह प्राप्त करें स्टेटमेंट
मोबाइल पर बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपको एसबीआई कंट्रैक्ट सेंटर में कॉल करना होगा. इसके लिए आप 1800 1234 या 1800 2100 में से किसी टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं. कॉल करने के बाद अकाउंट बैलेंस और ट्रांजैक्शन डिटेल्स प्राप्त करने के लिए नंबर 1 पर दबाएं. इसके बाद अपने बैंक अकाउंट के आखिरी 4 नंबर को दर्ज करें. वहीं अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए 2 दबाएं. इसके बाद स्टेटमेंट की अवधि को सेलेक्ट करें. इसके बाद कुछ ही मिनटों में आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर अकाउंट स्टेटमेंट भेज दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें– Tomato Price Rise: देशभर में आसमान पर पहुंचे टमाटर के दाम, बिगड़ा लोगों के घर का बजट

वाट्सऐप पर ऐसे उठाएं सर्विस का फायदा
वाट्सऐप बैंकिंग सर्विस का फायदा उठाने के आपको सबसे पहले अपना नंबर रजिस्टर करना होगा. इसके लिए WAREG टाइप करें और स्पेस देकर अकाउंट नंबर लिखें, उदाहरण के लिए WAREG खाता नंबर और फिर इसे 7208933148 पर एसएमएस भेजना है. एसएमएस उसी नंबर से भेजना है जो बैंक खाते से जुड़ा हुआ है. अब आप अपने फोन में +919022690226 नंबर सेव करें. सेव करने के बाद इस नंबर पर Hi लिखकर भेजें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top