All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Paytm Share Price : स्‍टॉक में तेजी पर ब्रोकरेज का जोश डाउन, घटा दिया टार्गेट प्राइस, क्‍या लगने वाला है बैक गियर?

paytm

Paytm Share Price- पेटीएम शेयर 19 जून को 52वीक हाई पर पहुंचा था. इसके बाद इसमें गिरावट आई है. आज यानी मंगलवार 27 जून को यह शेयर बढ़त के साथ बीएसई पर कारोबार कर रहा है.

नई दिल्‍ली. फिनटेक प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्यूनिकेशन्स (One 97 Communications) के शेयर आज इंट्राडे में करीब दो फीसदी उछलकर 857.90 रुपये पर पहुंच गए. लेकिन, पेटीएम स्‍टॉक में जारी तेजी पर वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मैक्वॉयरी (Macquarie) के एनालिस्ट्स को ब्रेक लगते नजर आ रहे हैं. उनके अनुसार, आने वाले समय में पेटीएम के शेयर गिर सकते हैं. मैक्वॉयरी एनालिस्ट सुरेश गणपति ने स्‍टॉक को पहले दी गई आउट परफॉर्म रेटिंग को घटाकर नेचुरल कर दिया है और इसका टार्गेट प्राइस भी घटाकर 800 रुपये कर दिया है. यह शेयर के मौजूदा लेवल से 6 फीसदी कम है.

ये भी पढ़ें– कमाई का जबरदस्त मौका! IPO का बाजार में होगी रौनक, अगले हफ्ते आएंगे 3 आईपीओ, सेबी से मिली मंजूरी

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, 19 जून 2023 को पेटीएम का शेयर एक साल के हाई 915 रुपये पर पहुंच गया था. यह साल 2023 में 60 फीसदी मजबूत हुआ है. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, 19 महीने में मैक्वॉयरी ने पेटीएम को एक बार आउटपरफॉर्म और एक बार अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है. अब शेयरों के मजबूत आउटपरफॉमेंस के बाद ब्रोकरेज ने इसकी रेटिंग को गिराकर नेचुरल कर दिया है.

ये भी पढ़ें– PKH Ventures IPO: 30 जून को खुलने जा रहा है ये आईपीओ, तीन सेक्टरों में फैला है कंपनी का करोबार

आ सकती है गिरावट
मैक्वॉयरी के एनालिस्ट्स ने नोट में लिखा कि इसके बैलेंस शीट के लोन पर कोई रिस्क नही है, लेकिन इसके कारोबार और छवि को लेकर रिस्क जरूर बना हुआ है. कॉरपोरेट गवर्नेंस को लेकर कंपनी को अभी काफी काम करना है. नियामकीय शर्तों के उल्लंघन से बचने के लिए एक स्वतंत्र नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और बोर्ड में कुछ स्वतंत्र सदस्यों की नियुक्ति भी करनी होगी. मैक्वॉयरी ने पेटीएम की रेटिंग डाउनग्रेड कर दी है.

ये भी पढ़ें– Stocks in News: फोकस में रहेंगे Airtel, HUL, JSW Steel, Tech Mahindra समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

बैंक ऑफ अमेरिका को दिख रही उम्‍मीद
बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) ने मक्‍वॉयरी के उल्‍ट पेटीएम शेयर का टार्गेट प्राइस 19 फीसदी बढ़ाकर 1050 रुपये कर दिया. वर्तमान रेट से यह 23 फीसदी ज्‍यादा है. पेटीएम के साउंड बॉक्स की सफलता का उल्लेख करते हुए ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में उम्मीद जताई कि हाई मार्जिन लेंडिंग में इसके मोमेंटम और साउंड बॉक्स बिजनेस का कारोबार अगले 3-4 महीने तक बेहतर बने रहने के आसार हैं. पेटीएम भारत में पहली कंपनी रही जिसने बड़े पैमाने पर साउंड बॉक्स लगाना शुरू किया और इसने नया बाजार तैयार कर दिया है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. )

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top