All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

3 तरीकों से घर पर बनाएं रूम फ्रेशनर, हर वक्त खूशबूदार रहेगा कमरा, भूल जाएंगे बाजार वाले प्रोडक्ट

Tips to Make Room Freshener: घर में आने वाली बदबू को दूर करने के लिए लोग सफाई के साथ-साथ रूम फ्रेशनर का भी इस्तेमाल करते हैं. बाजार में मिलने वाले रूम फ्रेशनर महंगे तो होते ही हैं, साथ ही केमिकल बेस्ड होते हैं. आप कुछ चीजों की मदद से घर पर नेचुरल रूम स्प्रे बना सकते हैं.

ये भी पढ़ेंCurd Benefits: वजन कम करने के लिए शाम को दही खाना कर दें शुरू, बॉडी को मिलेंगे ये फायदे

Tips to Make Room Freshener: घर को क्लीन करने के बावजूद कई बार घर में अजीब सी बदबू आती रहती है. जो तमाम तरीके आजमाने के बाद भी आसानी से जाती नहीं है. बहुत लोग घर से आने वाली स्मैल को दूर करने के लिए रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल भी करते हैं. जो बहुत लोगों के लिए महंगा ऑप्शन साबित होता है. साथ ही ये रूम फ्रेशनर केमिकल बेस्ड भी होते हैं.

दरअसल बाजार में मिलने वाले रूम फ्रेशनर काफी महंगे होते हैं. जिनको हर रोज इस्तेमाल करना आसान नहीं होता है. ऐसे में आप चाहें तो घर पर ही कुछ नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करके रूम फ्रेशनर बना सकते हैं. जो घर को महकाने में तो अच्छा रोल निभाएगा ही, साथ ही आपको इसके लिए ज्यादा खर्च भी नहीं करना होगा और ये नेचुरल भी होगा. तो आइये जानते हैं घर पर रूम फ्रेशनर बनाने का तरीका.

ये भी पढ़ें40 की उम्र में चेहरे पर चाहिए 20 वाला नूर? महिलाएं डाइट में शामिल करें ये चीजें, बनी रहेंगी एकदम फिट

फूलों की मदद लें
बगीचे में लगे फूलों का इस्तेमाल आप रूम फ्रेशनर बनाने के लिए कर सकते हैं. इसके लिए आप गुलाब या फिर मोगरे के फूलों का यूज कर सकते हैं. रूम फ्रेशनर बनाने के लिए पहले आप पैन में पानी ले लें. फिर गुलाब या मोगरे के फूलों को धोकर पैन में डाल दें और गैस को ऑन कर दें. इसको दस मिनट तक उबालें उसके बाद गैस बंद कर दें. अब इस पानी को ठंडा होने के लिए कुछ देर रख दें. जब ये ठंडा हो जाये तो इसको छानकर किसी स्प्रे बॉटल में भर कर रख लें और जरूरत पर रूम में स्प्रे करें. इससे आपका घर मिनटों में महकने लग जायेगा.

एसेंशियल ऑयल का करें इस्तेमाल
रूम फ्रेशनर तैयार करने के लिए आप एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसके लिए आप अपनी मनचाही खुशबू वाला रोजमेरी, टी ट्री, जैसमीन या फिर लैवेंडर ऑयल पानी में मिक्स करके स्प्रे बॉटल में भर लें. जब आपको घर में बदबू महसूस हो तो आप इसको पूरे घर में स्प्रे कर दें. इससे आपका घर नेचुरली महकने लग जायेगा. आप रोजाना घर को महकाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंExplainer: एयर कंडीशनर से हीटस्ट्रोक का खतरा कैसे बढ़ जाता है, बचाव के लिए क्‍या करें

लौंग-दालचीनी आएंगे काम
लौंग और दालचीनी जैसी खड़े मसालों का इस्तेमाल भी आप नेचुरल रूम फ्रेशनर बनाने के लिए कर सकते हैं. इसके लिए आप लौंग और दालचीनी को पानी में डालकर इस पानी को कुछ देर के लिए उबलने रख दें. फिर गैस बंद करके इस पानी को ठंडा होने दें और जब ये ठंडा हो जाये तो इसको किसी स्प्रे बॉटल में भरकर रख लें. अब जब भी आप घर से आने वाली बदबू को दूर करना चाहें, तो इस पानी से पूरे घर में स्प्रे करें. इससे घर की बदबू कुछ ही मिनटों में छूमंतर हो जाएगी.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top