All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

RBI की एक साथ 7 बैंकों पर लिया बड़ी कार्रवाई, आपका भी है खाता तो पढ़ें जरूर

RBI

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सहकारी बैंकों के लिए केंद्रीय बैंक द्वारा जारी किए गए कुछ मानदंडों के उल्लंघन/पालन न करने के लिए सोमवार को सात सहकारी बैंकों पर जुर्माना लगाया। केंद्रीय बैंक  के बयान  ये बैंक हैं-  1. टेक्सटाइल ट्रेडर्स को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, 2. उज्जैन नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित, 3. पानीहाटी को-ऑपरेटिव बैंक, 4. द बेरहामपुर को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक, 5. सोलापुर सिद्धेश्वर सहकारी बैंक, 6. उत्तर प्रदेश को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड और 7. उत्तरपारा को-ऑपरेटिव बैंक। 

ये भी पढ़ें– Gold Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में तेजी, चेक करें 10 Gram का Rate

जानिए किस बैंक पर कितना जुर्माना

1. Textile Traders Co-operative Bank Ltd: आरबीआई ने ‘सहकारी बैंक – जमा पर ब्याज दर’, पर आरबीआई द्वारा जारी निर्देशों के उल्लंघन के लिए टेक्सटाइल ट्रेडर्स को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, अहमदाबाद (गुजरात) (बैंक) पर ₹4.50 लाख का मौद्रिक जुर्माना लगाया।

2. The Uttarpara Co-operative Bank Ltd., West Bengal:  द उत्तरपाड़ा को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, पश्चिम बंगाल (बैंक) पर ₹2,50,000 का मौद्रिक जुर्माना लगाया है। 

3. Solapur Siddheshwar Sahakari Bank Limited, Solapur (Maharashtra) : आरबीएल ने नो योर कस्टमर (केवाईसी) पर आरबीआई द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन/गैर-पालन करने के लिए सोलापुर सिद्धेश्वर सहकारी बैंक लिमिटेड, सोलापुर (महाराष्ट्र) पर ₹1.50 लाख का मौद्रिक जुर्माना लगाया।

ये भी पढ़ें– बिजनेस करना है तो पहले याद कर लीजिए 26000 से ज्‍यादा नियम, एक भी तोड़ा तो जेल पक्‍की! आपको पता है क्‍या?

4. The Berhampur Co-operative Urban Bank Ltd., Odisha: केंद्रीय बैंक ने कहा कि उसने आरबीआई द्वारा ‘एक्सपोजर नॉर्म्स और वैधानिक/अन्य प्रतिबंध – यूसीबी और ‘अपने ग्राहक को जानें (केवाईसी)’ नियमों का पालन न करने पर जुर्माना लगाया है।

5. Panihati Co-operative Bank Ltd: भारतीय रिज़र्व बैंक ने (i) “एक्सपोज़र मानदंड और वैधानिक / अन्य प्रतिबंध – यूसीबी” पर आरबीआई द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन/पालन न करने के लिए पानीहाटी सहकारी बैंक लिमिटेड पर ₹2,50,000 का मौद्रिक जुर्माना लगाया। और (ii) “अपने ग्राहक को जानें (केवाईसी) निर्देश, 2016″।

6.  Ujjain Nagarik Sahakari Bank Maryadit, Ujjain, Madhya Pradesh: ‘एक्सपोजर नॉर्म्स और वैधानिक/अन्य प्रतिबंध – यूसीबी’ और ‘निवेश’ पर आरबीआई द्वारा जारी निर्देशों के उल्लंघन/गैर-पालन के लिए उज्जैन नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित, उज्जैन (मध्य प्रदेश) पर ₹1.00 लाख का जुर्माना लगाया। 

ये भी पढ़ें– Bank Holiday This Week: इस हफ्ते पूरे पांच दिन बंद रहेंगे बैंक, तुरंत निपटाएं अपना जरूरी काम

7. Uttar Pradesh Co-operative Bank Limited, Lucknow:  आरबीआई ने भारतीय रिजर्व बैंक (अपने ग्राहक को जानें (केवाईसी)) दिशानिर्देश, 2016 और आरबीआई के निर्देशों का अनुपालन न करने पर उत्तर प्रदेश सहकारी बैंक लिमिटेड, लखनऊ पर ₹28,00,000 का जुर्माना लगाया। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top