ICC Cricket World Cup 2023 Qualifier: वनडे वर्ल्ड कप के क्वालिफायर के ग्रुप राउंड के मुकाबले खत्म हो चुके हैं. 10 में से 4 टीमें बाहर हो चुकी हैं. सुपर-6 के मैच कल से शुरू हो रहे हैं. 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज का इस बार वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करना बेहद मुश्किल दिख रहा है.
ये भी पढ़ें– यही वह पल है जिसका मैं सपना देखता रहा हूं… टेस्ट टीम में मिली एंट्री… इमोशनल हुआ फ्यूचर स्टार
नई दिल्ली. वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी होते ही इसकी उलटी गिनती भी शुरू हो गई है. 10 टीमों का टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में होना हैं. 8 टीमों ने वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है. शेष 2 टीमों के लिए क्वालिफायर के मुकाबले खेले जा रहे हैं. सुपर-6 के मैच कल से शुरू होंगे. 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज की स्थिति खराब है और वह वर्ल्ड कप से बाहर भी हो सकती है. अगर ऐसा हुआ, तो पहली बार बिना वेस्टइंडीज के वर्ल्ड कप खेला जाएगा. आइए आपको क्वालिफायर की 6 टीमों का पूरा लेखा-जोखा बताते हैं, इसमें से 2 टॉप टीमें वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करेंगी.
ये भी पढ़ें– जिस टी20I में बॉलर ने ली हैट्रिक, उसी में ओवर में 6 छक्के खाने की शर्म झेलनी पड़ी
वेस्टइंडीज को ग्रुप राउंड में जिम्बाब्वे और नीदरलैंड से हार मिली. ऐसे में टीम सुपर-6 में शून्य अंक के साथ पहुंची है और वह 6 टीमों के टेबल में 5वें नंबर पर है. उसका नेट रनरेट भी -0.350 है. टीम सिर्फ ओमान से आगे है. श्रीलंका और जिम्बाब्वे दोनों के 4-4 अंक हैं, लेकिन रनरेट के कारण श्रीलंका पहले तो जिम्बाब्वे की टीम दूसरे स्थान पर है. स्कॉटलैंड 2 अंक के साथ तीसरे जबकि नीदरलैंड 2 अंक के साथ चौथे नंबर पर है.
ये भी पढ़ें– ODI World Cup Schedule: इंतजार की घड़ी खत्म, आज जारी होगा वर्ल्ड कप शेड्यूल, भारत-पाकिस्तान कहां भिड़ेंगे?
विंडीज की स्थिति बेहद कमजोर
सुपर-6 में हर टीम को 3 मुकाबले खेलने हैं. ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम तीनों मैच जीतकर 6 अंक तक ही पहुंच सकती है. दूसरी ओर जिम्बाब्वे और श्रीलंका को सिर्फ 2-2 मैच जीतने हैं और वे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर जाएंगे. वेस्टइंडीज के लिए पहली स्थिति ये है कि जिम्बाब्वे सुपर-6 के अपने सारे मुकाबले हार जाए. इतना ही नहीं वेस्टइंडीज को तीनों मैच जीतने होंगे. इसके अलावा ओमान को 2 मैच जीतने होंगे जबकि स्कॉटलैंड व नीदरलैंड एक मैच जीते.
दूसरी स्थिति ये है कि श्रीलंका अपने तीनों मैच हार जाए, लेकिन ऐसा होना मुश्किल ही है. वेस्टइंडीज को सुपर-6 में 1 जुलाई को स्कॉटलैंड से, 5 जुलाई को ओमान से और 7 जुलाई को श्रीलंका से भिड़ना है. श्रीलंका के खिलाफ होने वाला मैच उसके लिए सबसे अहम रहने वाला है.