All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

जन्‍म और मृत्‍यु रजिस्‍ट्रेशन के लिए कर सकते हैं आधार का इस्‍तेमाल, सरकार ने किया ऐलान, क्‍या होगा फायदा?

Birth and Death Registration : सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि अब जन्‍म और मृत्‍यु रजिस्‍ट्रेशन के लिए आधार का इस्‍तेमाल स्‍वैच्छिक होगा. इसका मतलब है कि अगर लोग चाहें तो इसका इस्‍तेमाल कर सकते हैं और चाहें तो नहीं.

नई दिल्‍ली. सरकार ने आधार कार्ड धारकों को बड़ी सहूलियत दी है. अब लोगों को जन्‍म और मृत्‍यु रजिस्‍ट्रेशन (Birth and Death Registration) के लिए आधार जरूरी नहीं होगा. सरकार ने इसे स्‍वैच्छिक कर दिया है. इसका मतलब है कि लोग चाहें तो जन्‍म या मृत्‍यु के रजिस्‍ट्रेशन में आधार का इस्‍तेमाल करें और चाहें तो न करें. इसके साथ ही सरकार ने रजिस्‍ट्रार जनरल ऑफ इंडिया ऑफिस को इन दोनों रजिस्‍ट्रेशन के लिए आधार के स्‍वैच्छिक इस्‍तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है.

ये भी पढ़ें– हायर पेंशन पाने के लिए देने होंगे कितने पैसे? EPFO ने दूर किया कंफ्यूजन, आप खुद ही लगाइए हिसाब

सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MEiTY) की ओर से 27 जून को जारी एक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि रजिस्‍ट्रार जनरल के ऑफिस के साथ जनगणना कमिश्‍नर को भी इस बाबत निर्देश दे दिए गए हैं. इससे पहले मंत्रालय ने बताया था कि जन्‍म और मृत्‍यु पंजीकरण के लिए आधार अनिवार्य नहीं. लेकिन, अब इसे वॉलिंटरी बनाया गया है. इसका मतलब है कि अगर वे चाहें तो आधार का इस्‍तेमाल करें या न करें.

ये भी पढ़ें– खुशखबरी! प्राइवेट बैंकों में भी खुलवा सकेंगे MSSC अकाउंट, जानिए कौन उठा सकता है स्‍कीम का फायदा 

क्‍यों लिया ये फैसला
सरकार का मकसद लोगों तक अपनी योजनाओं की जानकारी आसानी से पहुंचाना और ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को इसका फायदा दिलाना है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि रजिस्‍ट्रेशन ऑफ बर्थ एंड डेथ एक्‍ट 1969 के तहत अब आधार ऑथेंटिकेशन के लिए यस अथवा नो का ऑप्‍शन दिया जाएगा. अब आधार के बजाए अन्‍य डिटेल को जुटाया जाएगा. इसमें अब बच्‍चे की पहचान, पैरेंट और जीवनसाथी की डिटेल जुटाई जाएगी.

ये भी पढ़ें– Changes from 1st July, 2023: Credit Card से लेकर LPG तक, अगले महीने होंगे कई बड़े बदलाव; जानें क्या पड़ेगा असर

राज्‍यों को भी निर्देश जारी
सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने अपनी गाइडलाइन में कहा है कि आधार ऑथेंटिकेशन से जुड़े निर्देश को फॉलो करने के लिए राज्‍य सरकारों और यूनियन टेरिटरी को भी नोटिफिकेशन दिया गया है. इससे पहले साल 2020 में जारी MEiTY के नोटिफिकेशन में कहा गया था कि केंद्र सरकार संस्‍थाओं की रिक्‍वेस्‍ट पर आधार ऑथेंटिकेशन को मंजूरी दे सकती है.

भलाई के लिए कर सकते हैं इस्‍तेमाल
मंत्रालय ने अपनी गाइडलाइन में कहा है कि सरकारी विभाग या मंत्रालय के साथ अगर कोई निजी क्षेत्र की संस्‍था भी लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए आधार का इस्‍तेमाल करना चाहती है तो उसे अनुमति दी जा सकती है. हालांकि, इसके लिए UIDAI की ओर से मंजूरी लेनी भी जरूरी होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top