All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Changes from 1st July, 2023: Credit Card से लेकर LPG तक, अगले महीने होंगे कई बड़े बदलाव; जानें क्या पड़ेगा असर

Credit Card

Changes from 1st July, 2023: हर महीने कुछ न कुछ नए नियम लागू होते हैं, वहीं, हमारी जेब, जरूरत से जुड़े कई संशोधन होते हैं, नए बदलाव आते हैं. इस बार भी कुछ चीजें बदल रही हैं. आइए देखते हैं 1 जुलाई, 2023 से क्या-क्या बदल रहा है.

Changes from 1st July, 2023: कुछ दिनों में जुलाई महीना शुरू हो रहा है और नए महीने के साथ आएंगे नए बदलाव, नए नियम. हर महीने कुछ न कुछ नए नियम लागू होते हैं, वहीं, हमारी जेब, जरूरत से जुड़े कई संशोधन होते हैं, नए बदलाव आते हैं. इस बार भी कुछ चीजें बदल रही हैं. आइए देखते हैं 1 जुलाई, 2023 से क्या-क्या बदल रहा है.

ये भी पढ़ें– MSP Rate: किसानों के लिए मोदी सरकार ने दी खुशखबरी, गन्ने को लेकर दिया बड़ा तोहफा

फुटवियर कंपनियों के लिए नियम

जूते-चप्पल जैसे फुटवियर उत्पादों के बड़े और मझोले स्तर के मैन्युफैक्चरर्स और सभी आयातकों को 1 जुलाई से 24 उत्पादों के लिए अनिवार्य क्वालिटी स्टैंडर्ड्स का पालन करना होगा. क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (QCO) से क्वालिटी वाले फुटवियर उत्पादों का घरेलू उत्पादन सुनिश्चित हो सकेगा और खराब क्वालिटी वाले उत्पादों के आयात पर भी लगाम लगेगी. अभी ये क्वालिटी स्टैंडर्ड्स बड़े और मझोले स्तर के मैन्युफैक्चरर्स और आयातकों के लिए ही लागू होंगे, लेकिन 1 जनवरी, 2024 से छोटे स्तर के फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स के लिए भी इनका पालन करना अनिवार्य होगा. 

Credit Card पर TCS के नियम

क्रेडिट कार्ड से विदेश में भुगतान करने पर 20% TCS (tax collected at source) का नियम लागू हो रहा है. दरअसल, वित्त मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड के जरिये होने वाले खर्च को उदारीकृत धनप्रेषण योजना (LRS) के दायरे में लाने का फैसला किया था, जिसके चलते उस पर 20 प्रतिशत टीसीएस लागू होगा. आयकर विभाग विदेश में क्रेडिट कार्ड के जरिये किए जाने वाले खर्च पर TCS लगाए जाने के मामले में कार्ड जारी करने वाले बैंक को तय अवधि में समुचित जानकारी देने का प्रावधान करने पर विचार कर रहा है. 

Income Tax Return Filing Last Date

ये भी पढ़ें– Elon Musk Birthday: 52 साल के हुए एलन मस्क, जिंदगी में इतनी मिलीं सफलताएं कि लोग कहने लगे मस्क इंसान नहीं, एलियन हैं

अगर आपने अभी तक इनकम टैक्स रिटर्न नहीं फाइल किया है तो पूरी जुलाई में आपके पास ये मौका रहेगा. 31 जुलाई तक आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख है.

LPG, CNG के दामों में होगा बदलाव

1 जुलाई से गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां एलपीजी और सीएनजी-पीएनजी के दामों में भी बदलाव करेंगी, जिसका असर सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top