Pakistan News: पड़ोसी देश पाकिस्तान वित्तीय संकट (Pakistan Crisis) से जूझ रहा है. इस बीच शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि विभिन्न बिंदुओं पर ‘पाकिस्तान और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के बीच सहमति’ से एक या दो दिन में बेलआउट पैकेज फिर से शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें– अब पेशाब और पसीने से बना पानी पिएंगे अंतरिक्ष यात्री, NASA ने की बड़ी खोज, लोग हुए हैरान
इस्लामाबाद: पड़ोसी देश पाकिस्तान की हालात दिनों दिन खराब होती जा रही है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि विभिन्न बिंदुओं पर ‘पाकिस्तान और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के बीच सहमति’ से एक या दो दिन में बेलआउट पैकेज फिर से शुरू हो जाएगा. शहबाज शरीफ का बयान IMF की प्रबंध निदेशक (एमडी) क्रिस्टालिना जॉर्जीवा को किए गए उनके फोन कॉल के बाद आया है.
ये भी पढ़ें– ‘वैगनर चीफ प्रिगोझिन खुली खिड़कियों से रहें दूर…’, CIA के पूर्व चीफ की चेतावनी- बागियों को छोड़ेंगे नहीं पुतिन
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार छह दिनों में ऋणदाता की बॉस के साथ उनका यह चौथा संपर्क था. पाकिस्तान ने रुके हुए कार्यक्रम को पुनर्जीवित करने के लिए ऋणदाता की कई शर्तों को पूरा किया है. इसके साथ ही 30 जून को कार्यक्रम की समाप्ति तक एक सप्ताह से भी कम समय बचा हुआ है. पाकिस्तान ने 11 सूचीबद्ध कार्यक्रम समीक्षाओं में से आठ को मंजूरी दे दी है, जबकि नौवीं समीक्षा पिछले साल नवंबर से लंबित है.
नौवीं समीक्षा में 1.1 बिलियन डॉलर की किश्त जारी की जाएगी, जिससे अनलॉक फंड में लगभग 1.4 बिलियन डॉलर मेज पर रह जाएंगे. यह स्पष्ट नहीं है कि आईएमएफ समझौते से पूरी राशि जारी होगी या नहीं. बाहरी वित्तपोषण आवश्यकताओं और कार्यक्रम के लक्ष्यों को पूरा करने वाले बजट सहित नीतिगत कार्रवाइयों पर फंड और इस्लामाबाद के बीच मतभेदों के कारण नौवीं समीक्षा रुकी हुई थी.
ये भी पढ़ें– पाक अरबपति की कहानी: 2019 में मौत को दी थी मात, मगर अब टाइटैनिक ने निगल लिया!
अगले एक या दो दिन महत्वपूर्ण: पाकिस्तान वित्त मंत्री
पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा है कि सरकार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से सभी 2.6 अरब डॉलर की रुकी हुई धनराशि प्राप्त करने के लिए एक तंत्र की तलाश कर रही है. मंगलवार को जियो न्यूज के कैपिटल टॉक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि देश जल्द ही रुके हुए बेलआउट पैकेज के संबंध में गुड न्यूज सुनेगा, अगले एक या दो दिन महत्वपूर्ण हैं. वित्त मंत्री ने कहा, ‘हम 9वीं समीक्षा को पूरा करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और देश को जल्द ही अच्छी खबर मिलेगी.’