All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

दिल्ली में डीडीए फ्लैट के लिए कल से बुकिंग, लेकिन इस बार वापस नहीं होंगे रजिस्ट्रेशन और बुकिंग शुल्क, आवेदन करने से पहले जान लें DDA की ये शर्तें

DDA Flats: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) कल यानी 30 जून से ‘पहले आओ, पहले पाओ’ आवासीय योजना के तहत 5, 540 फ्लैटों की बुकिंग शुरू करने जा रही है. इसके तहत जसोला में 40 हाई इनकम ग्रुप (HIG), द्वारका और नरेला में मिडिल इनकम ग्रुप (MIG) की 200 फ्लैट्स, लोकनायक पुरम, रोहिणी, सिरसपुर और नरेला में 4400 फ्लैट लो इनकम ग्रुप (LIG) और नरेला में ही आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 900 फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा.

ये भी पढ़ें-   बैंकों के फंसे लोन पर RBI का बयान, दशक के निचले स्तर पर पहुंचा NPA; आगे और सुधार की उम्मीद

नई दिल्ली. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) कल यानी 30 जून से ‘पहले आओ, पहले पाओ’ आवासीय योजना के तहत 5, 540 फ्लैटों की बुकिंग शुरू करने जा रही है. इसके तहत जसोला में 40 हाई इनकम ग्रुप (HIG), द्वारका और नरेला में मिडिल इनकम ग्रुप (MIG) की 200 फ्लैट्स, लोकनायक पुरम, रोहिणी, सिरसपुर और नरेला में 4400 फ्लैट लो इनकम ग्रुप (LIG) और नरेला में ही आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 900 फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. डीडीए ने कहा है कि 5, 540 फ्लैटों के लिए 30 जून दोपहर 12 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. 10 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन और बुकिंग शुल्क जमा कराने का समय मिलेगा. इसके बाद डीडीए आवेदक के नाम, पते सहित अन्य जानकारी हासिल कर उसकी सत्यता की जांच करेगा.

पहले आओ, पहले पाओ आवासीय योजना के चौथे चरण के तहत डीडीए इस बार ईडब्ल्यूएस और एलआईजी फ्लैटों की ज्यादा प्राथमिकता दे रही है. इस बार छूट के साथ इन फ्लैटों की दरें निर्धारित की गई हैं. ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के लिए रजिस्ट्रेशन और बुकिंग करने वाले आवेदनकर्ताओं को 10 लाख रुपये से कम पूरे परिवार का आय प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना होगा. इस बार आप ईडब्ल्यूएस के लिए 50,000, एलआईजी के लिए 1,00000, एमआईजी के लिए 4,00000, और एचआईजी के लिए 10,00000 लाख रुपये शुल्क देकर बुकिंग करा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-   Aadhaar Update: सरकार ने दी जनता को बड़ी राहत, बिना आधार नंबर के भी जारी हो जाएगा जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र

DDA, DDA Flats, DDA flats booking, flat in delhi, delhi-NCR flat booking, DDA flat cost, DDA flat for sale, purchasing house in Delhi, delhi flat cost, booking for home, flat in delhi at low cost, housing scheme flats, डीडीए, दिल्ली विकास प्राधिकरण, डीडीए फ्लैट, डीडीए फ्लैट बुकिंग, दिल्ली में फ्लैट की कीमत, आवास योजना में फ्लैट

दिल्ली में डीडीए फ्लैट्स के लिए कल से करें आवेदन
अगर इन फ्लैटों की कीमतों की बात करें जसोला विहार के एचआईजी फ्लैटों के दाम 2 करोड़ से 2 करोड़ 18 लाख रुपये तक रखे गए हैं. वहीं, द्वारका एमआईजी फ्लैटों के दाम 1.25 करोड़ रुपये से 1.35 करोड़ रुपये तक हैं. वहीं नरेला में एमआईजी फ्लैट की कीमत एक करोड़ रखी गई है. रोहिणी और नरेला में एलआईजी फ्लैट्स की कीमत 15 लाख रुपये रखी गई है. सिरसपुर में एलआईजी फ्लैट के रेट 17 लाख रुपये रखे गए हैं. लोकनायक पुरम में एलआईजी फ्लैट्स के दाम 30 लाख रुपये निर्धारित किए गए हैं. वहीं, नरेला में ईडब्ल्यूएस कोटे के फ्लैट के रेट 10 से 13 लाख रुपये रखे गए हैं.

ये भी पढ़ें-   क्रेडिट कार्ड से विदेशों में खर्च को लेकर स्रोत पर नहीं की जाएगी टैक्स कटौती, तीन महीने के लिए टला फैसला

इस बार पैसे नहीं होंगे वापस
आवेदनकर्ताओं को आवेदन के तीन महीने तक फ्लैट का पूरा शुल्क जमा कराना होगा. पहले दो महीने में बिना किसी ब्याज के फ्लैट की कीमत चुकाने का अवसर दिया जाएगा, लेकिन तीसरे महीने में आवेदकों को 11 फीसदी के ब्याज के साथ कीमत चुकानी होगी. अगर बुकिंग रद्द कराते हैं तो पंजीकरण शुल्क वापस नहीं मिलेगा. इसके साथ ही इस बार तीन महीने में अगर पूरा पैसा जमा नहीं होता है तो पहले दिए सारे पैसे डीडीए फ्रीज कर लेगा और वापस नहीं देगा.

DDA Flats, DDA Flats fraud, dda fake websites, dda fake websites lists, delhi police, cyber cell, 12th students, graduate students, dda launch 14000 flats, dda flats in delhi, delhi-ncr dda flats schemes, delhi development authority, cheaper dda flats in delhi, dda flat price 2023, dda flats scheme 2023, upcoming dda housing scheme 2023, dda housing scheme 2023-24, dda flats price, डीडीए, डीडीए हाउसिंग स्कीम 2023, दिल्ली-एनसीआर में फ्लैट्स के रेट, डीडीए फ्लैट, डीडीए न्यूज, दिल्ली विकास प्राधिकरण, डीडीए दिल्ली, सस्ते डीडीए फ्लैट्स कहां मिलते हैं, फर्जी वेबसाइट, दिल्ली पुलिस, साइबर सेल,DDA Flats fraud in delhi police Cyber Cell exposed twelfth and BSc students of bihar duped crores rupees by fake websites

आपको बता दें कि डीडीए ने पहले तीन चरणों के मुकाबले इस बार नई योजना बनाई है. पिछले तीन चरणों में डीडीए फ्लैट की कम खरीद हुई थी. सितंबर 2022 में भी पहले आओ, पहले पाओ योजना शुरू किया गया था. सितंबर 2022 में तकरीबन 4000 फ्लैट्स ईडब्ल्यूएस और एलआईजी फ्लैट थे. इनमें से तकरीबन 2400 फ्लैट्स ही बिके थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top