All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

वित्त मंत्रालय का बड़ा ऐलान, नए TCS नियम को लागू करने की डेडलाइन बढ़ी, जानिए नई तारीख

credit-card

New TCS Rule: सरकार ने संशोधित टीसीएस रेट्स के लागू होने की तारीख को 3 महीने आगे बढ़ा दिया है. अब टीसीएस का नया नियम 1 अक्टूबर से लागू होगा.

नई दिल्ली. अगर आप अगर विदेश छुट्टियां मनाने जा रहे हैं तो फिलहाल आपके लिए राहत की खबर है. सरकार ने टैक्स कलेक्शन एट सोर्स (TCS) को लागू करने की डेडलाइन को 3 महीने से बढ़ाने का फैसला किया है. टीसीएस का नया नियम 1 जुलाई की जगह 1 अक्टूबर 2023 से लागू किया जाएगा. डेडलाइन बढ़ने से 30 सितंबर 2023 तक अब टीसीएस को लेकर पुराना नियम ही लागू रहेगा.

ये भी पढ़ें– खुशखबरी! प्राइवेट बैंकों में भी खुलवा सकेंगे MSSC अकाउंट, जानिए कौन उठा सकता है स्‍कीम का फायदा 

अभी टीसीएस का रेट 5 फीसदी है. 1 अक्टूबर से यह बढ़कर 20 फीसदी हो जाएगी. इसका मतलब है कि अगर आप इंडियन ऑपरेटर से विदेश यात्रा का पैकेज खरीदते हैं तो ऑपरेटर आप से पैकेज की कॉस्ट पर अतिरिक्त 20 फीसदी टैक्स कलेक्ट करेगा.

ये भी पढ़ें– Changes from 1st July, 2023: Credit Card से लेकर LPG तक, अगले महीने होंगे कई बड़े बदलाव; जानें क्या पड़ेगा असर

ये भी पढ़ें– जन्‍म और मृत्‍यु रजिस्‍ट्रेशन के लिए कर सकते हैं आधार का इस्‍तेमाल, सरकार ने किया ऐलान, क्‍या होगा फायदा?

टीसीएस नियम को समझाते हुए इनकम टैक्स और पर्सनल फाइनेंस से जुड़े मामलों के एक्सपर्ट अभिषेक अनेजा कहते हैं, ”मान लीजिए आप दुबई जाने के लिए 20 लाख रुपये का पैकेज खरीदते हैं. इस पैकेज को बुक करने के लिए आपको आपको अतिरिक्त 40 हजार रुपये चुकाने होंगे. टूर पैकेज पर लगने वाला 20 फीसदी टीसीएस इसकी वजह है. अभी के रेट से इस फॉरेन टूर पैकेज पर सिर्फ 10,000 रुपये का टीसीएस लगेगा. फॉरेन टूर पैकेज के अलावा अगर आप लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (LRS) के तहत किसी फॉरेक्स डीलर से विदेशी मुद्रा खरीदते हैं तो उस पर भी आपको 20 फीसदी टीसीएस चुकाना होगा.”

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top