All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

ICICI Bank में मर्ज हुई ये कंपनी, अब निवेशकों को 100 की जगह मिलेंगे 67 शेयर्स

ICICI Bank Share Price: आज हुई बोर्ड की मीटिंग में ICICI Securities के डिस्लिटिंग को मंजूरी मिल गई है. इस समय ICICI Securities देश की पांचवी सबसे बड़ी ब्रोकरेज कंपनी है. अब से यह ICICI Bank की सब्सिडियरी कंपनी बन जाएगी.

ICICI Securities Delisting: आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. आज हुई बोर्ड की मीटिंग में ICICI Securities के डिस्लिटिंग को मंजूरी मिल गई है. इस समय ICICI Securities देश की पांचवी सबसे बड़ी ब्रोकरेज कंपनी है. अब से यह ICICI Bank की सब्सिडियरी कंपनी बन जाएगी, जिन भी निवेशकों के पास में ICICI Securities के शेयर होंगे उनको उसके बदले में ICICI Bank के शेयर्स दिए जाएंगे. 

ये भी पढ़ेंबंद होगी शेयर बाजार पर मुफ्त का ज्ञान देने वालों की दुकान! फर्जी इंफ्लुएंशर्स पर नकेल कसने की तैयारी में SEBI

निवेशकों को मिलेंगें ICICI Bank के शेयर्स

कंपनी ने आज जानकारी देते हुए बताया है कि डिलिस्टिंग के बाद में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के निवेशकों को आईसीआईसीआई बैंक के शेयर्स अलॉट किए जाएंगे. अगर आपके पास में सिक्योरिटीज के 100 शेयर हैं तो आपको उसके बदले में ICICI Bank के 67 स्टॉक मिल जाएंगे. 

ये भी पढ़ें ऑल टाइम हाई पर पहुंचे Apple के शेयर, कंपनी का mCap 3 ट्रिलियन डॉलर के करीब

प्रोसेस पूरा होने में लग सकता है समय
आपको बता दें इस डिलिस्टिंग के प्रोसेस को पूरा होने में अभी करीब 12 से 15 महीने तक का समय लग सकता है. बता दें अगर आपके पास में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के शेयर्स होंगे तो डीमैड में ICICI बैंक के शेयर क्रेडिट होते ही आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के शेयर कैंसल हो जाएंगे.

ये भी पढ़ेंSenco Gold IPO: गोल्ड का कारोबार करने वाली ये कंपनी लेकर आ रही आईपीओ, जुलाई के पहले हफ्ते में खुलेगा

2018 में आया था ICICI Securities का आईपीओ 
आपको बता दें साल 2018 में ICICI Securities का आईपीओ आया था. इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 520 रुपये था, लेकिन इसकी लिस्टिंग 431 रुपये पर हुई थी. कंपनी का यह स्टॉक अंडरपरफॉर्म रहा है, जिसकी वजह से इसकी डिलिस्टिंग का फैसला लिया गया है. डिलिस्टिंग के फैसले के बाद में स्टॉक में हल्की तेजी देखने को मिली. आज के कारोबार के बाद में सिक्योरिटीज का शेयर 614 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ है. 

इस समय टॉप पर है ये ब्रोकरेज फर्म
इस समय मार्केट में ब्रोकरेज कारोबार में जीरोधा और Groww जैसी कंपनियों का काफी नाम है. 6.8 फीसदी मार्केट शेयर के साथ आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज पांचवें स्थान पर है. मई 2023 के अंत तक एनएसई में सक्रिय ग्राहकों की संख्या 2.1 मिलियन थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top