All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Senco Gold IPO: गोल्ड का कारोबार करने वाली ये कंपनी लेकर आ रही आईपीओ, जुलाई के पहले हफ्ते में खुलेगा

ipo (1)

Senco Gold IPO 2 दिन के बाद अगला महीना यानी कि जुलाई शुरू होने वाला है। इस महीने  भी कई कंपनी अपना आईपीओ लाने वाली है। इस बार सेनको गोल्ड अपना आईपीओ लाने वाला है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 129.10 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। कंपनी इस बार 405 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने अपना प्राइस बैंड कितना तय किया है?

ये भी पढ़ें– UPI Transaction Limit: यूपीआई से एक दिन में क्या 20 ट्रांजैक्शन ही कर सकते हैं? संसद में उठा सवाल, जानें जवाब

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क।  शेयर बाजार में हर महीने की कंपनी अपना आईपीओ लाती है। कई निवेशक इन ही आईपीओ का इंतजार कर रहे होते हैं। 2 दिन के बाद जुलाई का महीना शुरू होने वाला है। इस महीने के पहले हफ्ते में कोलकाता बेस्ड सेनको गोल्ड का आईपीओ खुलना वाला है। कंपनी का आईपीओ 4 जुलाई 2023 को खुलेगा। आइए कंपनी के आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।

कंपनी का आईपीओ

कंपनी के अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 301-317 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इस बार कंपनी अपने आईपीओ से  405 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है। अगर आप भी कंपनी के आईपीओ को सब्सक्राइब करना चाहते हैं तो आप 4 से 6 जुलाई 2023 के बीच सब्सक्राइब कर सकते हैं। इसका मतलब ये है कि सेनको गोल्ड का आईपीओ 4 से 6 जुलाई 2023 सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। कंपनी ने  270 करोड़ रुपये के मूल्य के फ्रेश शेयर खोलेगा।

ये भी पढ़ें– New Tax Regime: नई टैक्स व्यवस्था में स्टैंडर्ड डिडक्शन के अलावा मिलेगी कई तरह की छूट, जानें- यहां

कंपनी ने 47 लॉट का शेयर साइज को तय किया है। इसमें से रिटेल निवेशक के लिए 13 लॉट में निवेश कर सकते हैं। निवेशक को आईपीओ खरीदने के लिए कम से कम 14,899 रुपये की जरूरत होगी। कंपनी के आईपीओ में 50 फीसदी शेयर क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स, 35 फीसदी स्टॉक रिटेल इन्वेस्टर्स और 15 फीसदी शेयर नॉन-इंस्टीच्यूशन के लिए रिजर्व किया गया है।

आईपीओ का उद्देश्य

कंपनी अपने आईपीओ से  405 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रहे है। इस राशि से कंपनी वर्किंग कैपिटल से जुड़ी जरूरतों और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने का प्रयास करेगा। कंपनी का शेयर अलॉटमेंट 11 जुलाई को होगा। निवेशकों को शेयर क्रेडिट 13 जुलाई को दिया जाएगा। कंपनी के शेयर 14 जुलाई को एक्सचेंज पर लिस्टेड होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें– New Tax Regime: नई टैक्स व्यवस्था में स्टैंडर्ड डिडक्शन के अलावा मिलेगी कई तरह की छूट, जानें- यहां

कंपनी के बारे में

सेनको गोल्ड बड़ी कंपनी है। भारत में इसके 136 शोरूम है। यह कंपनी सोने और हीरे के आभूषण के आभूषण बेचती है। इसी के साथ कंपनी चांदी, प्लैटिनम और अर्ध-कीमती पत्थरों के साथ कई और महंगी धातुओं के चीजें बेचती है। ये सभी वस्तु की मार्केटिंग सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स के नाम से किया जाता है। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का नेट इनकम 3,534.64 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,077.40 करोड़ रुपये हो गया है। यानी कि एक सान में कंपनी को 158.48 करोड़ रुपये  प्रॉफिट हुआ है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top