All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Splendor भी भरती है इसके आगे पानी, कीमत 54 हजार, माइलेज 70 KMPL

नई दिल्ली. देश में आज भी मोटरसाइकिल को एक बेहतर कम्यूट के साधन के तौर पर देखा जाता है. बढ़ते ट्रैफिक और समय पर पहुंचने की होड़ में मोटरसाइकिल ही एक ऐसा साधन है जो आपको आसानी से मंजिल पर पहुंचा देती है. अब ऐसे में एक किफायती मोटरसाइकिल जो दमदार भी हो और माइलेज भी अच्छा दे ये एक सपने सा दिखता है. माइलेज की बात करने पर लोग हीरो स्पलेंडर का नाम लेते हैं. लेकिन रुकिए अब एक ऐसी भी बाइक मौजूद है जिसकी कीमत स्पलेंडर से कम है, माइलेज ज्यादा है और फीचर्स भी कमाल के हैं.

ये भी पढ़ें- Aadhaar Update: सरकार ने दी जनता को बड़ी राहत, बिना आधार नंबर के भी जारी हो जाएगा जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र

यहां पर हम बात कर रहे हैं TVS स्पोर्ट्स की. ये किफायती दाम में आने वाली बेहतरीन बाइक है जो आपको ऑटोमैटिक हैडलैंप्स, स्पोर्टी लुक, 3 डी लोगो, एलईडी और डीआरल के साथ मिलती है. मोटरसाइकिल में एनालॉग स्पीडोमीटर, ऑटोमीटर और फ्यूल गेज देखने को मिलता है.

अब बात की जाए कीमत की तो टीवीएस स्पोर्ट आपको दिल्ली में 64 हजार रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर मिल जाएगी. ये इसके किक स्टार्ट वेरिएंट की कीमत है. वहीं सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट के लिए आपको 70 हजार रुपये एक्स शोरूम देने होंगे. वहीं यदि आप इस मोटरसाइकिल को 10 हजार रुपये कम में खरीदना चाहते हैं तो राजस्‍थान से खरीदें. मोटरसाइकिल की कीमत राजस्‍थान में 54 हजार रुपये एक्स शोरूम है.

दमदार इंजन

टीवीएस स्पोर्ट में कंपनी फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का यूज करती है. ये इंजन के माइलेज को काफी बढ़ा देती है. बाइक में 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन है. ये इंजन 8.29 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. मोटरसाइकिल में 4 स्पीड गियर बॉक्स ही दिया जाता है.

ये भी पढ़ें-   Paytm में आया नया फीचर, पहले से तेज होगी UPI पेमेंट, अब फेवरेट कॉन्टैक्ट को कर सकेंगे Pin

वहीं कंपनी का दावा है कि बाइक 70 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा का माइलेज देती है और इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा है. मोटरसाइकिल में टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं. टीवीएस स्पोर्ट का मुकाबला हीरो एचएफ 100, हीरो एचएफ डीलक्स, होंडा सीडी 110 ड्रीम और बजाज सीटी 110एक्स से है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top