वर्ल्ड कप 2023 में भारत को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन कुछ लोगों को संदेह है कि क्या ब्लू टीम नवंबर में ट्रॉफी का सूखा खत्म कर पाएगी? टीम इंडिया को पिछले कुछ बड़े मुकाबलों में सेमीफाइनल या तो फाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इसके बावजूद देश के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि टीम इंडिया के पास इस साल खिताब जीतने का शानदार मौका है.
ये भी पढ़ें– ODI World Cup Schedule: इंतजार की घड़ी खत्म, आज जारी होगा वर्ल्ड कप शेड्यूल, भारत-पाकिस्तान कहां भिड़ेंगे?
नई दिल्ली. जारी सप्ताह के शुरुआत में वर्ल्ड कप 2023 के लिए शेड्यूल का ऐलान किया गया. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला आठ अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. वहीं इस टूर्नामेंट का ब्लॉकबस्टर मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया की टूर्नामेंट के दौरान मंशा रहेगी कि वह अपने 10 साल से चले आ रहे आईसीसी खिताब के सूखे को खत्म करे. भारत ने पिछली बार साल 2013 में धोनी की अगुवाई में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ें– क्या पहली बार बिना वेस्टइंडीज के होगा वर्ल्ड कप? जिम्बाब्वे दावेदारी में आगे निकला, देखें पूरा समीकरण
वर्ल्ड कप 2023 में भारत को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन कुछ लोगों को संदेह है कि क्या ब्लू टीम नवंबर में ट्रॉफी का सूखा खत्म कर पाएगी? टीम इंडिया को पिछले कुछ बड़े मुकाबलों में सेमीफाइनल या तो फाइनल मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इसके बावजूद देश के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि टीम इंडिया के पास इस साल खिताब जीतने का शानदार मौका है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कि घरेलू मैदान पर खेले जा रहे वर्ल्ड कप में भारत ‘पसंदीदा टीम’ की रूप में शुरुआत करेगी.
ये भी पढ़ें–World Cup 2023: वसीम अकरम ने की भविष्यवाणी, बताया कैसे पाकिस्तान के पास है विश्व कप जीतने का मौका
उन्होंने कहा, ‘वर्ल्ड कप 2019 के लिए भारतीय टीम एक तगड़ी दावेदार थी, लेकिन प्रत्येक आईसीसी टूर्नामेंट के दौरान सभी टीमों के पास समान मौके होते हैं. प्रत्येक मुकाबले में सभी टीमों के पास 50:50 का चांस होता है. लेकिन वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया प्रबल दावेदार के रूप में आगाज करेगी.’
उन्होंने कहा, ‘बेशक, सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर चर्चा होती रहेगी कि क्या भारत आईसीसी ट्रॉफी जीत पाएगा. हम इस मुद्दे पर पिछले कई सालों से बात कर रहे हैं. क्या भारत आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म कर सकता है? अगर आप मुझसे पूछते हैं तो यह सवाल मेरे लिए बेहद ही हास्यास्पद है. मौजूदा समय में भारतीय टीम एक बेहद ही मजबूत टीम है. कुछ फैक्टर्स को छोड़ दें तो हमारे पास वर्ल्ड कप 2023 को जीतने का शानदार मौका है.’
अश्विन फिलहाल वनडे प्रारूप से बाहर चल रहे हैं, वहीं टेस्ट प्रारूप में लगातार टीम का हिस्सा बने हुए हैं. ऑफ-स्पिनर ने वर्ल्ड कप के दौरान ओस के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए कहा कि दिन/रात के मैच को पूर्वाह्न 11:30 या अपराह्न 12 बजे से शुरू किए जाएं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उनकी चाहत अधूरी रह गई. वर्ल्ड कप 2023 का आगाज अक्टूबर में हो रहा है. आमतौर पर इस समय वर्ल्ड कप नहीं होता है. पिछली बार भारत में गर्मियों से ठीक पहले इसका आयोजन हुआ था.