All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Go First की फ्लाइट अब 6 जुलाई तक कैंसिल, DGCA से रिवाइवल प्लान को लेकर चर्चा

Go First Flights Cancellation: नकदी संकट से जूझ रही घरेलू एयरलाइंस गो फर्स्ट ने 6 जुलाई, 2023 के लिए अपनी फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया है.

नई दिल्ली. घरेलू विमानन कंपनी गो फर्स्ट (Go First) की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं. नकदी संकट से जूझ रही गो फर्स्ट ने अब अपनी फ्लाइट्स 6 जुलाई तक रद्द कर दी है. कंपनी ने गुरुवार को इसकी घोषणा की.

ये भी पढ़ें– UPI Based Payment System: मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, 15 अगस्‍त तक हर गांव पहुंचेगी यह सुव‍िधा; लोगों की बल्‍ले-बल्‍ले

इससे पहले एयरलाइन ने 30 जून तक ऑपरेशन रद्द करने का ऐलान किया था. दिवाला समाधान प्रक्रिया का सामना कर रही कंपनी में फ्लाइट्स का परिचालन 3 मई से बंद है और तब से फ्लाइट्स रद्द होने की अवधि कई बार बढ़ायी जा चुकी है.

Go First ने जताया खेद
कंपनी ने ट्वीट किया, “परिचालन संबंधी कारणों से 6 जुलाई तक प्रस्तावित गो फर्स्ट की फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है. हम टिकट बुकिंग जल्द ही बहाल करने में सफल होंगे.”

ये भी पढ़ें– ICICI Bank में मर्ज हुई ये कंपनी, अब निवेशकों को 100 की जगह मिलेंगे 67 शेयर्स

Due to operational reasons, Go First flights until 6th July 2023 are cancelled. We apologise for the inconvenience caused and request customers to visit https://t.co/FdMt1cRR4b for more information. For any queries or concerns, please feel free to contact us. pic.twitter.com/LFsvhNyEHD

— GO FIRST (@GoFirstairways) June 29, 2023

गो फर्स्ट के मौजूदा प्रबंधन के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने एविएशन रेगुलेटर नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के अधिकारियों के साथ कंपनी की पुनरुद्धार योजना के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की. कंपनी ने तत्काल समाधान और परिचालन की बहाली के लिए आवेदन किया हुआ है.

ये भी पढ़ें– बंद होगी शेयर बाजार पर मुफ्त का ज्ञान देने वालों की दुकान! फर्जी इंफ्लुएंशर्स पर नकेल कसने की तैयारी में SEBI

35 डेस्टिनेशन के लिए फ्लाइट ऑपरेट करता है गो फर्स्ट
बता दें कि गो फर्स्ट वाडिया समूह की बजट एयरलाइन है. गो फर्स्ट ने नवंबर 2005 में मुंबई से अहमदाबाद के लिए पहली फ्लाइट ऑपरेट की. कंपनी के बेड़े में 59 विमान शामिल हैं. एयरलाइन 27 डोमेस्टिक और 8 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन यानी कुल 35 डेस्टिनेशन के लिए अपनी फ्लाइट ऑपरेट करता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top