Bank Account: देश में बैंक अकाउंट रखने की कोई सीमा नहीं है. ग्राहक 2, 4, 5 या ऐसी किसी भी सीमा में अकाउंट खोल सकते हैं. आरबीआई ने बैंक ग्राहकों पर ऐसी कोई सीमा नहीं रखी है.
ये भी पढ़ें– Ration Card: राशनकार्ड धारकों को सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी, बढ़ा दी इस चीज की समय सीमा
नई दिल्ली. वर्तमान समय में कई लोगों के पास एक से ज्यादा बैंक अकाउंट होता है. अगर आपके पास भी एक से अधिक बैंक अकाउंट हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. आप भारत में कितने बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं? बता दें कि बैंक अकाउंट खुलवाने की संख्या में कोई लिमिट नहीं है. ग्राहक 2, 3, 4, 5 कितने भी बैंक अकाउंट खोल सकते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक अकाउंट की संख्या पर कोई भी लिमिट तय नहीं की है.
आप कई बैंकों के साथ मल्टीपल सेविंग्स अकाउंट बिना किसी परेशानी के मैनेज कर सकते हैं. साथ ही मिनिमम अकाउंट बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत को पूरा कर सकते हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें– Credit Card का करते हैं इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, आपका खर्च बढ़ाकर कमाती हैं क्रेडिट कार्ड कंपनियां
मेंटेन करना होगा न्यूनतम बैलेंस
अब सैलेरी अकाउंट को छोड़कर लगभग हर बैंक सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस को मेंटेन करना होता है. आप अगर ऐसा नहीं करते तो आपके बैंक अकाउंट से चार्ज काटा जाएगा. अगर चार्ज कटने के बाद भी आप न्यूनतम अकाउंट को मेंटेन नहीं करते तो आपका बैंक अकाउंट नेगेटिव चला जाता है.
ये भी पढ़ें– High Salary: हाई सैलरी का क्रेज, इस कोर्स में एडमिशन के लिए IIT भी छोड़ने के लिए तैयार हैं स्टूडेंट्स
कई तरह के बैंक अकाउंट खोले जा सकते हैं
बैंक की ओर से ग्राहकों को कई तरह के अकाउंट खोलने की सुविधा दी जाती है. आप अपनी सुविधा के अनुसार सैलरी अकाउंट, करंट अकाउंट, सेविंग अकाउंट या ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं. ज्यादातर ग्राहक सेविंग्स अकाउंट खुलवाते हैं. इस अकाउंट पर आपको ब्याज का लाभ भी मिलता है. यह एक बेसिक बैंक अकाउंट है.