All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

बारिश में जल्दी नहीं सूख रहे कपड़े, फ्रिज-ओवन समेत 5 चीजें करें यूज, फटाफट हो जाएंगे पहनने लायक

How To Dry Clothes in Rainy Season: बरसात के मौसम में बादलों की वजह से धूप सही तरीके से नहीं निकल पाती और हवा में नमी होती है. इसकी वजह से कपड़े धोने के बाद आसानी से नहीं सूख पाते हैं. ऐसे में कुछ बेहतरीन ट्रिक्स का प्रयोग करके आप मिनटों में कपड़ों को सुखाकर पहन सकते हैं.

Tips To Dry Clothes in Rainy Season: बारिश का मौसम दस्तक दे चुका है और कई जगहों पर भारी बारिश देखने को मिल रही है. इस मौसम का लोग जमकर लुत्फ उठाते है और बारिश में नहाना पसंद करते हैं. बरसात में हवा में नमी हो जाती है और लोगों के शरीर पर पसीना जल्दी आता है. आसमान में बादल छाए रहते हैं और धूप अच्छी तरह नहीं निकल पाती है. इसकी वजह से कपड़े धोने के बाद अच्छी तरह सूख नहीं पाते हैं. साथ ही कपड़ों में से स्मैल भी आने लगती है. ऐसी कंडीशन में लोग काफी परेशान हो जाते हैं. आज आपको कपड़े सुखाने के आसान ट्रिक्स बता रहे हैं, जिन्हें अनाकर मिनटों में गीले कपड़े सुखा सकते हैं. चुटकियों में आपके गीले कपड़े पहनने लायक हो जाएंगे और उनमें स्मैल भी नहीं आएगी.

ये भी पढ़ें– Morning Walk करने से ये 3 परेशानियां होंगी छूमंतर, आप भी शुरू कर दें रोज सुबह टहलना

वॉशिंग मशीन करें इस्तेमाल – वॉशिंग मशीन में कपड़े धोने के बाद उन्हें ड्रायर में डालकर सुखाने की कोशिश करें. इससे कपड़ों से एक्स्ट्रा पानी निकल जाएगा और वे काफी हद तक सूख जाएंगे. इसके बाद आप कपड़ों को धूप या हवा में डाल दें. इससे कुछ मिनट में ही कपड़े सूख जाएंगे. आजकल मशीनों में ऑटोमैटिक ड्रायर आते हैं, जो कपड़ों को तेजी से सुखाने में मदद कर सकते हैं.

कपड़ों को प्रेस करें – आयरन की मदद से आप गीले कपड़ों को आसानी से सुखा सकते हैं. प्रेस करने पर कपड़ों का पानी कुछ ही मिनट में भाप बनकर उड़ जाएगा और आपके कपड़ों की लाइनिंग बेहतर हो जाएगी. इससे कपड़ों की स्मैल भी गायब हो जाएगी. प्रेस करके कपड़ों को सबसे जल्दी सुखाया जा सकता है. हालांकि प्रेस करते वक्त टेंपरेचर का खयाल रखें, वरना कपड़े जल सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Skin Care Tips: क्लीन एंड क्लियर स्किन के लिए घर पर ही करें फेशियल, बस फॉलों करें ये 2 स्टेप्स

हेयर ड्रायर करें यूज – अगर आपके कपड़े हल्के गीले हैं, तब आप उन्हें जल्दी से जल्दी सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कर सकते हैं. हेयर ड्रायर से निकलने वाली हवा आपके कपड़ों को सुखाने में काफी मददगार साबित हो सकती है. अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं और कपड़े गीले हैं, तब हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करना बेस्ट हो सकता है. इससे कपड़ों की स्मैल दूर हो जाएगी.

ओवन से सुखाएं छोटे कपड़े – आप अपने माइक्रोवेव ओवन का उपयोग मौजे और अंडरवियर जैसे छोटे कपड़ों को सुखाने के लिए भी कर सकते हैं. कपड़ों को ओवन के अंदर डालने से पहले उन्हें अच्छी तरह निचोड़कर पानी निकाल दें. यदि आप इस तरीके को आज़माना चाहते हैं, तो आप कपड़ों को बेकिंग शीट पर रखें और उन्हें ओवन के अंदर रखें. हालांकि इस दौरान सावधानी बरतें.

ये भी पढ़ें– Seeds For Skin: ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं, तो डाइट में शामिल करें ये 4 तरह के बीज

कपड़ों को फ्रिज में रखें – आपको जानकर हैरानी होगी कि गीले कपड़ों को रेफ्रिजरेटर में रखकर भी तेजी से सुखाया जा सकता है. अपने गीले कपड़ों को एक प्लास्टिक बैग में रखें, फिर उन्हें फ्रिज के अंदर रख दें. इससे आपके कपड़े तेजी से सूख जाएंगे और पहनने लायक हो जाएंगे. फ्रिज में कपड़ों की नमी निकल जाएगी और स्मैल भी नहीं रहेगी.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top