All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

HMA Agro का आईपीओ आज होगा शेयर बाजार में सूचीबद्ध, कैसी रहेगी लिस्टिंग; निवेशकों से मिला था फीका रिस्पॉन्स

IPO

HMA Agro IPO एचएमए आईपीओ को लेकर निवेशकों में कोई उत्साह नहीं दिखा था। इसका आईपीओ मजह 1.62 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल निवेशकों के लिए निर्धारित कोटा भी पूरा सब्सक्राइब नहीं हुआ था। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 555 रुपये से लेकर 585 रुपये प्रति शेयर था। इसी कीमत के आसपास इसकी लिस्टिंग हो सकती है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। HMA Agro इंडस्ट्रीज के आईपीओ की लिस्टिंग मंगलवार 4 जुलाई को हो सकती है। जुलाई में शेयर बाजार में लिस्ट होने वाला ये पहला आईपीओ होगा। ये आईपीओ आम पब्लिक के लिए 20 जून से लेकर 23 जून तक खुला था।

ये भी पढ़ें–  Stocks in News: आज एक्‍शन मेंरहेंगे RIL, M&M, Tata Motors, IndusInd Bank समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

IPO के रिटेल निवेशकों से मिला ठंडा रिस्पॉन्स

आईपीओ करीब 1.62 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ से इंस्टीट्यूशनल और नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों से ही समर्थन मिला है। रिटेल निवेशकों के लिए निर्धारित कट पूरा नहीं भरा था। यह केवल 96 प्रतिशत ही सब्सक्राइब हुआ था। क्ववालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) और हाई नेटवर्थ लोगों के लिए निर्धारित कोट 1.74 गुना और 2.97 गुना भरा था।

ये भी पढ़ें–  भारतीय शेयर बाजार की तेजी का रुपये पर दिखा असर, डॉलर के मुकाबले 15 पैसे चढ़कर हुआ बंद

कैसी हो सकती है लिस्टिंग?

HMA Agro IPO को लेकर बाजार में कोई उत्साह नहीं दिखा। इसका असर शेयर की लिस्टिंग पर भी दिख सकता है। पिछले आईपीओ के लिस्टिंग के अनुभवों को देखा जाए तो जिन आईपीओ को निवेशकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था। उनकी लिस्टिंग आईपीओ के प्राइस बैंड या डिस्काउंट के साथ हुई है। इस का प्राइस बैंड 555 रुपये से लेकर 585 रुपये प्रति शेयर था।

ये भी पढ़ें–  Share Market: भारतीय शेयर बाजार में छप्पर फाड़ तेजी, बीएसई का मार्केट कैप 297 लाख करोड़ के पार

HMA Agro का कारोबार

एचएमए एग्रो देश की सबसे बड़ी फ्रोजन भैंस के मांस की निर्यातक कंपनी है। भारत की ओर से निर्यात किए जाने वाले कुल फ्रोजन भैंस के मांस में से 10 प्रतिशत एचएमए एग्रो द्वारा ही किया जाता है। कंपनी दुनिया के करीब 40 देशों में अपने प्रोडक्ट का निर्यात करती है। कंपनी के पास हरियाणा, उन्नाव, जयपुर और मानेसर में प्लांट हैं।

कंपनी की आय का 95 प्रतिशत हिस्सा फ्रोजन भैंस के प्रोडक्ट्स की ब्रिकी से ही आता है। इसके बाद बाकी का 2 प्रतिशत फ्रोजन फिश और बासमती चावल से आता है। वित्त वर्ष में कंपनी पर 340 करोड़ का कर्ज था। वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का मुनाफा 117.60 करोड़ रहा था।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top