ICC Cricket World Cup 2023 Qualifier: वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले भारत में खेले जाने हैं. कुल 10 टीमों को इसमें मौका मिला है. इससे पहले क्वालिफायर के मुकाबले जिम्बाब्वे में खेले जा रहे हैं. इसमें कुल 10 टीमें उतर रही हैं और 6 टीमें वर्ल्ड कप का टिकट पाने की रेस से बाहर हो चुकी हैं.
नई दिल्ली. भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल आ चुका है. टूर्नामेंट का 13वां सीजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा. अब तक 9 टीमों ने वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है. अंतिम टीम पर फैसला क्वालिफायर से होना है. क्वालिफायर के मुकाबले अभी जिम्बाब्वे में खेले जा रहे हैं. एक मैच में नीदरलैंड ने ओमान को 74 रन से मात दी थी. इसी के साथ वेस्टइंडीज के सुपर-6 के टेबल में नंबर-3 पर भी पहुंचने की उम्मीद खत्म हो गई है. यानी अगर पाकिस्तान की टीम सुरक्षा कारणों से वर्ल्ड कप खेलने से इनकार करती है, तब भी विंडीज को मौका नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़ें– वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, आखिर कहां पीछे रह गया कैरेबियन क्रिकेट, किसने ठोकी कब्र में आखिरी कील
वर्ल्ड कप क्वालिफायर की बात करें, तो कुल 10 टीमें इसमें उतर रही हैं. सिर्फ 2 ही टीमों को टिकट मिलना है जबकि 8 टीमें बाहर हो जाएंगी. अब तक हुए मुकाबलों को देखें, तो 6 टीमें बाहर भी हो चुकी हैं. इसमें वेस्टइंडीज के अलावा ओमान, नेपाल, अमेरिका, आयरलैंड और यूएई शामिल हैं. भारत के पड़ोसी देश नेपाल का प्रदर्शन फिसड्डी रहा. टीम को ग्रुप राउंड के 4 में से सिर्फ एक ही मैच में जीत मिली जबकि 3 में हार. टीम 5 टीमों के टेबल में चौथे नंबर पर रही थी.
ये भी पढ़ें– World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, वर्ल्ड कप 2023 के लिए PCB ने उठाया ये बड़ा कदम
अंतिम टीम पर आज हो सकता है फैसला
सुपर-6 के एक अहम मैच में आज जिम्बाब्वे की भिड़ंत स्कॉटलैंड से होगी. श्रीलंका की टीम 8 अंक के साथ वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. जिम्बाब्वे के 6 अंक है. टीम यदि आज का मुकाबला जीत लेती है, ताे वह भी वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. ऐसे में अन्य टीमों की उम्मीद खत्म हो जाएगी. जिम्बाब्वे के हारने पर भी उसकी उम्मीद बची रहेगी. वहीं स्कॉटलैंड यह मैच जीतकर अपनी उम्मीद को बरकरार रखना चाहेगा.
ये भी पढ़ें– World Cup के बाद एशिया कप का शेड्यूल जारी होगा, तारीख आई सामने, वेन्यू को लेकर फंसा पेंच
सुपर-6 के एक मैच में 6 जुलाई को स्कॉटलैंड और नीदरलैंड भिड़ेंगे. यह मैच तभी अहम हो सकता है जबकि आज जिम्बाब्वे की टीम हार जाए. श्रीलंका को अपने अंतिम मुकाबले में 7 जुलाई को वेस्टइंडीज से भिड़ेगी. क्वालिफायर का फाइनल 9 जुलाई को खेला जाना है. श्रीलंका की टीम पहले ही खिताबी दौर में पहुंच चुकी है. विरोधी टीम पर फैसला होना बाकी है.