All for Joomla All for Webmasters
समाचार

देश के इन इलाकों में 1901 के बाद से सबसे गर्म महीना रहा जून

दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में जून में 88.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी जो 1901 के बाद से सबसे कम है.

नई दिल्ली: दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में 1901 के बाद से जून का महीना इस बार सबसे गर्म रहा और क्षेत्र में औसत अधिकतम तापमान 34.05 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि इस क्षेत्र में 1901 के बाद से जून में तीसरा सर्वाधिक औसत न्यूनतम तापमान 26.04 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस महीने औसत तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो 1901 के बाद से सबसे अधिक है.

ये भी पढ़ें– ना थकेंगे, ना रुकेंगे… ताबड़तोड़ दौरे में चार राज्यों को हजारों करोड़ वाली योजनाओं की सौगात देंगे पीएम मोदी

मौसम विभाग द्वारा मंगलवार शाम को जारी मासिक मौसम समीक्षा रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पूर्वी और उत्तरपूर्वी भारत, दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के ज्यादातर हिस्सों और उत्तरपश्चिम तथा मध्य भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में जून में 88.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी जो 1901 के बाद से सबसे कम है.

ये भी पढ़ें– जिस बकरे की दी बलि, उसी की आंख ने ले ली शख्स की जान, कैसे?

इसमें कहा गया है कि क्षेत्र में जून में सामान्य बारिश 161 मिमी होती है. इससे पहले 1976 में सबसे कम 90.7 मिमी वर्षा दर्ज की गयी थी. मौसम कार्यालय ने बताया कि जून के दौरान पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में 1901 के बाद से तीसरा सर्वाधिक, औसतन अधिकतम तापमान (33.87 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया. इससे पहले 1979 में 34.47 डिग्री सेल्सियस और 1958 में 34.26 डिग्री सेल्सियस औसतन अधिकतम तापमान दर्ज किया गया था. देश के पूर्वी हिस्सों ने जून में लू का भी दंश झेला. बिहार में एक से 22 जून, पश्चिम बंगाल में एक से 18 जून और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 12 से 21 जून तक भीषण लू चली.

ये भी पढ़ें– कांवड़ यात्रा आज से शुरू, कौन से रास्ते बंद और कौन से खुले; घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक एडवाइजरी

राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और गुजरात समेत उत्तरपश्चिम और देश के मध्य हिस्सों में लू जैसी स्थिति नहीं देखी गयी. मौसम विभाग ने बताया कि इस साल जून में मुख्यत: पांच से 24 जून तक सामान्य तापमान पहले के मुकाबले गर्म रहा. जून में पूरे देश में 148.6 मिमी बारिश हुई जो लंबी अवधि के औसत (एलपीए) 165.3 मिमी के मुकाबले 10 प्रतिशत कम है.

(इनपुट-भाषा)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top