All for Joomla All for Webmasters
समाचार

ना थकेंगे, ना रुकेंगे… ताबड़तोड़ दौरे में चार राज्यों को हजारों करोड़ वाली योजनाओं की सौगात देंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर कहते हैं- मेहनत की पराकाष्ठा कर दो, सिद्धियां मिलेंगी ही मिलेंगी। फिर पीएम सिर्फ कहते नहीं, खुद करते भी हैं। वो कहते हैं ना, किसी से कुछ करवाना हो तो उसे कहो मत, खुद करके दिखाओ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इसी सिद्धांत में अटूट विश्वास है। इस कारण वो बिना थके लगातार काम पर काम करते रहते हैं। उनके इसी अथक परिश्रम की बदौलत भारत आज नित नई बुलंदियों को छू रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी कड़ी में अगले 7 और 8 जुलाई को देश के चार राज्यों को 50 हजार करोड़ रुपये की अलग-अलग योजनाओं की सौगात देने वाले हैं।

ये भी पढ़ें– जिस बकरे की दी बलि, उसी की आंख ने ले ली शख्स की जान, कैसे?

प्रधानमंत्री मोदी 7 और 8 जुलाई को छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान जाएंगे। बड़ी बात है कि पीएम 36 घंटे के अंदर इन चार राज्यों के 5 शहरों में आयोजित होने वाले करीब-करीब दर्जनभर कार्यक्रमों का हिस्सा बनेंगे। पीएम का छत्तीसगढ़ के रायपुर, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और वाराणसी, तेलंगाना के वारंगल और राजस्थान के बीकानेर में कार्यक्रम है। इस दौरान वो करीब 50 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

पीएम का दौरा 7 जुलाई, शुक्रवार को शुरू होगा। उस दिन पीएम दिल्ली से रायपुर रवाना होंगे जहां वो कई केंद्रीय योजनाओं का शिलान्यास करेंगे तो कुछ का उद्घाटन कार्यक्रम भी होगा। इनमें रायपुर-विशाखापत्तनम कॉरिडोर में छह लेन के कई सेक्शनों के शिलान्यास कार्यक्रम शामिल हैं। इन कार्यक्रमों के बाद पीएम मोदी एक रैली को भी संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें– कांवड़ यात्रा आज से शुरू, कौन से रास्ते बंद और कौन से खुले; घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक एडवाइजरी

वहां से पीएम उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जाएंगे। वहां गीता प्रेस में उनका एक कार्यक्रम है। फिर वो तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। उत्तर प्रदेश के अपने इस दौरे में वो गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास परियोजना की भी आधारशिला रखेंगे। गोरखपुर से पीएम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी रवाना हो जाएंगे जहां उनका कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं के शिलान्यास का कार्यक्रम है। पीएम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से सोन नगर के बीच डेडिकेट फ्रेट कॉरिडोर की नई लाइन का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही, पीएम के हाथों वाराणसी-जौनपुर के बीच NH 56 के चार लेन चौड़ीकरण का भी उद्घाटन होगा। फिर पीएम काशी के प्रसिद्ध मणिकर्णिका घाट और हरिश्चंद्र घाट को संवारने की योजना का शिलान्यास करेंगे।

ये भी पढ़ें– बस का टिकट कटाओ और पहुंचा जाओ बैंकॉक, इस रोड से 3 देशों की यात्रा, जल्द पूरा होगा अटल जी का ये ड्रीम प्रोजेक्ट

अगले दिन 8 जुलाई को पीएम मोदी वाराणसी से तेलंगाना के वारंगल चले जाएंगे। वारंगल में भी पीएम कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे जिनमें नागपुर-विजयवाड़ा कॉरिडोर के प्रमुख खंडों की विकास योजना शामिल है। पीएम मोदी फिर NH 563 के करीमनगर-वारंगल सेक्शन को चार लेन बनाने की योजना का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद पीएम वारंगल में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

पीएम के दौरे में उनके वारंगल से राजस्थान के बीकानेर पहुंचने का शेड्यूल है। प्रधानमंत्री मोदी बीकानेर में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। वो अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे के विभिन्न खंडों का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद हरित ऊर्जा गलियारा के पहले चरण में अंतरराज्यीय ट्रांसमिशन लाइन का उद्घाटन करेंगे। गोरखपुर की तरह ही पीएम बीकानेर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास योजना की आधारशिला रखेंगे। उसके बाद बीकानेर में पीएम की रैली होगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top