SDM Jyoti Mishra News: महिला PCS ऑफिसर ज्योति मौर्या ने पति द्वारा लगाए गए बेवफाई के आरोपों को पर्सनल मैटर बताया और कहा कि यह पूरा विवाद पति-पत्नी का है. उनके एसडीएम होने या पति के सफाईकर्मी होने का कोई लेनादेना नहीं है. यह विशुद्ध पारिवारिक विवाद है.
ये भी पढ़ें– Bhupesh Cabinet Meeting आज, MP के बाद छत्तीसगढ़ में भी संविदाकर्मियों को मिल सकती है बड़ी सौगात
लखनऊ. अफेयर को लेकर विवादों में आईं पीसीएस अफसर ज्योति मौर्या ने पति अलोक कुमार मौर्या के साथ विवाद को विशुद्ध पारिवारिक बताया है. उन्होंने कहा कि इस विवाद का उनके एसडीएम होने या फिर पति के सफाईकर्मी होने से कोई लेनादेना नहीं है. न्यूज़18 से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह इस बात पर कोई सफाई नहीं देना चाहती कि यह विवाद क्यों और कब से शुरू हुआ.
ज्योति मौर्या ने न्यूज़18 से बातचीत में कहा कि उनका मैट्रिमोनियल का केस इस विवाद से पहले ही कोर्ट में चल रहा है. उन्हें जो भी कहना होगा कोर्ट में कहेंगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनके तलाक का केस देश का पहला मामला नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरे पति का सफाईकर्मी होने से कोई विवाद नहीं है. पूरा मुद्दा पति और पत्नी का है. उन्होंने झूठ बोलकर शादी की लेकिन यह कोई मुद्दा नहीं है.
अफेयर को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर कोई बात नहीं करनी है. यह मेरा पर्सनल मैटर है. अब मामला कोर्ट में है और मुझे जो कुछ कहना है, वहां कहूंगी. ज्योति मौर्या ने कहा कि यह पूरा विवाद ही पति और पत्नी का है. विवाद कब और कैसे शुरू हुआ इस सवाल पर उन्होंने कहा कि क्या अब आप घर में घुसकर देखेंगे कि पति-पत्नी के बीच विवाद कैसे शुरू होता है. मेरा तलाक का केस क्या पहला केस हैं.
ये भी पढ़ें– NCR को कोलकाता-मुंबई से जोड़ने की तैयारी, ग्रेटर नोएडा में भी दौड़ेगी ट्रेन
बता दें कि ज्योति मौर्या मौजूदा समय में बरेली के एक शुगर मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं. वे उस समय सुर्ख़ियों में आईं जब उनके पति आलोक मौर्या ने आरोप लगाया कि उनका अफेयर नोएडा में तैनात होमगार्ड के कमांडेंट के साथ चल रहा है. साथ ही कहा कि उन्होंने करोड़ों की रिश्वत भी ली है. अब ज्योति मौर्या उन्हें मारने की धमकी दे रही हैं. पति के इन आरोपों के बाद ज्योति मौर्या का भी रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने कहा कि वे तलाक लेना चाहती हैं और उनका मामला कोर्ट में है.