All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Aadhaar और Ration Card लिंक करना है तुरंत करें ये काम, जानिए किन लोगों के लिए है जरूरी

गरीबों को सस्ते दर में राशन प्रदान करने वाला राशन कार्ड को अब आधार कार्ड से जोड़ना जरूरी हो गया है। अगर आप राशन कार्ड धारक हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। दरअसर कई लोग एक से ज्यादा राशन कार्ड लिए हुए हैं जिसकी वजह से सरकार को डेटा रखने में काफी परेशानी आ रही है। इसलिए सरकार अब आधार और राशन कार्ड को लिंक करवाना चाहती है।

ये भी पढ़ें– Bhupesh Cabinet Meeting आज, MP के बाद छत्तीसगढ़ में भी संविदाकर्मियों को मिल सकती है बड़ी सौगात

नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA), 2013 के अनुसार योग्य परिवार को रियायती दरों पर खाद्यान्न खरीदने का लाभ देने वाले राशन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करना जरूरी कर दिया है। इससे पहले सरकार ने पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करवाना अनिवार्य किया था।

राशन कार्ड और आधार कार्ड दोनों ही सरकार के द्वारा जारी किए गए महत्वपूर्ण दस्तावेज है। सरकार ने लोगों की सहूलियत के लिए इन दोनों कार्ड को लिंक करने की आखिरी डेट को बढ़ा दिया है।

कब है आखिरी डेट?

अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्होंने अब तक अपना राशन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक नहीं करवाया है तो आपको सरकार ने एक आखिरी मौका और दिया है। दरअसर सरकार ने राशन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने की आखिरी डेट को बढ़ा कर 30 सितंबर 2023 कर दिया गया है। इससे पहले इसकी आखिरी डेट 30 जून 2023 थी।

ये भी पढ़ें– Bhupesh Cabinet Meeting आज, MP के बाद छत्तीसगढ़ में भी संविदाकर्मियों को मिल सकती है बड़ी सौगात

किन लोगों को लिंक करना जरूरी

आपको बता दें कि राशन कार्ड और आधार कार्ड उन लोगों को लिंक करना जरूरी है जो लोग अंत्योदय अन्न योजना के तहत लाभ उठा रहे हैं। सरकार दोनों कार्डको इसलिए लिंक करवाना चाहती है ताकि लोगों को एक से अधिक राशन कार्ड लेने से रोका जाए और गरीबों की पहचान करके उन तक आसानी से राशन पहुंचाया जाया सके।

ये भी पढ़ें– NCR को कोलकाता-मुंबई से जोड़ने की तैयारी, ग्रेटर नोएडा में भी दौड़ेगी ट्रेन

यहां ध्यान देने वाली यह है कि अगर आप राशन कार्ड को आधार कार्ड को समय रहते लिंक कर लेते हैं तो आपको इसके लिए एक भी रुपये देने की जरूरत नहीं है। लिंक करवाने के लिए बस आपको अपने नजदीकी राशन ऑफिस जाना होगा।

घर बैठे ऐसे करें लिंक

अगर आप अब दोनों कार्ड को लिंक करने का सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि आप इसे बड़ी आसानी से घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं। लिंक करने के लिए आपको सराकर की आधिकारीक वेबसाइट food.wb.gov.in पर जाना होगा।

लॉग इन करने के बाद आपको मांगे गए सभी जरूरी डिटेल जैसे कि आधार कार्ड का नंबर, राशन कार्ड का नंबर और अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। डिटेल भरने के बाद आप continue पर क्लिक कर दें जिसके बाद आपके द्वारा दर्ज नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको दर्ज करना होगा।

एक बार आपका ओटीपी कन्फर्म हो जाए उसके बाद आपका राशन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा।

ये भी पढ़ें– Senco Gold IPO खरीदने के लिए निवेशकों की होड़, दूसरे दिन ढाई गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ ऑफर

क्या हैं राशन कार्ड के फायदे?

राशन की दुकान से रियायती दरों पर खाद्य समग्री मिलती है।

राशन कार्ड भारत में आधिकारिक पहचान का एक स्वीकृत रूप है क्योंकि यह सरकार द्वारा जारी किया जाता है।

पैन कार्ड के लिए आवेदन करते समय इसका उपयोग पहचान प्रमाण के रूप में किया जा सकता है।

बैंक खाता खोलने और बैंक खातों के बीच पैसा भेजने के लिए राशन कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।

नया वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए इस कार्डका उपयोग किया जाता है।

ये भी पढ़ें– NCR को कोलकाता-मुंबई से जोड़ने की तैयारी, ग्रेटर नोएडा में भी दौड़ेगी ट्रेन

आप इस कार्ड से मोबाइल सिम कार्ड भी खरीद सकते हैं।

पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के लिए भी आप इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आप इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

नया एलपीजी कनेक्शन लेने के लिए आप इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके अलावा जीवन बीमा वापस लेने के लिए भी आप इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top