केंद्र सरकार ने आज भारतीय रेलवे से सफर करने वालों को एक बड़ी और राहत भरी खबर दी है। सरकार ने आज वंदे भारत सहित सभी ट्रेनों के एसी चेयर कार एक्जीक्यूटिव क्लास के किराए में 25 प्रतिशत तक की कमी करने का एलान किया है। कीमतों में कमी की आशंका पिछले कई दिनों से जताई जा रही थी। पढ़िए पूरी खबर
ये भी पढ़ें– गोरखपुर: PM Modi ने गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में हिस्सा लिया, वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क: केंद्र सरकार ने आज भारतीय रेलवे से सफर करने वालों को एक बड़ी और राहत भरी खबर दी है। सरकार ने आज वंदे भारत सहित सभी ट्रेनों के एसी चेयर कार, एक्जीक्यूटिव क्लास के किराए में 25 प्रतिशत तक की कमी करने का एलान किया है।
कई दिनों से जताई जा रही थी आशंका
ये भी पढ़ें– राहुल गांधी धान की रोपाई कर रहे किसानों से मिलने खेत में पहुंचे, भड़के हरियाणा के कृषि मंत्री, कह दी ये बात
आपको बता दें कि किराए में कमी की आशंका पिछले कई दिनों से जताई जा रही थी। भारतीय रेलवे कम यात्रियों वाली कुछ कम दूरी की वंदे भारत ट्रेनों के किराए की समीक्षा कर रहा था ताकि कीमतें कम की जा सकें और उन्हें लोगों के लिए अधिक व्यवहार्य बनाया जा सके।