All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

गोरखपुर: PM Modi ने गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में हिस्सा लिया, वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई

पीएम मोदी गोरखपुर में हैं. इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं.

गोरखपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गीता प्रेस के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्य्रक्रम में हिस्सा लेने के लिए वह गोरखपुर पहुंचे हैं. यहां पीएम मोदी ने गीता प्रेस द्वारा प्रकाशित नेपाली भाषा में अनुवादित सचित्र शिवपुराण और शिव महापुराण पुस्तक का अनावरण किया. इस दौरान वह गीता प्रेस परिसर में स्थित लीला चित्र मंदिर भी गए. गीता प्रेस हिंदू धार्मिक व आध्यात्मिक पुस्तकों के विश्व का सबसे बड़ा प्रकाशन है.

ये भी पढ़ें– राहुल गांधी धान की रोपाई कर रहे किसानों से मिलने खेत में पहुंचे, भड़के हरियाणा के कृषि मंत्री, कह दी ये बात

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि गीता प्रेस जैसे प्रकाशन के कार्यक्रम में हिस्सा लेने का मौका मिलना संतों के आशीर्वाद से ही संभव है. ऐसा मौका आज मुझे मिला है.

बता दें कि यहां प्रधानमंत्री मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. गोरखपुर पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया.

मालूम हो कि हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाले एक निर्णायक मंडल ने गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार 2021 प्रदान करने की घोषणा की थी. केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 1995 में स्थापित इस वार्षिक पुरस्कार के तहत एक करोड़ रुपये की नकद राशि, एक प्रशस्ति पत्र और एक पट्टिका तथा एक उत्कृष्ट पारंपरिक हस्तकला या हथकरघा उत्पाद प्रदान किया जाता है. गीता प्रेस ने पुरस्कार राशि स्वीकार करने से इनकार कर दिया था और कहा कि वह केवल प्रशस्ति पत्र ही स्वीकार करेगी.

ये भी पढ़ें– karauli Weather: सपोटरा में मानसूनी बारिश से बिगड़े हालात,नदी पर बना पुल टूटा,खेत हुए लबालब

बाद में प्रधानमंत्री गोरखपुर रेलवे स्टेशन से दो वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इनमें उत्तर पूर्व रेलवे की पहली सेमी हाईस्पीड गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन और जोधपुर-साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top