All for Joomla All for Webmasters
समाचार

मूसलाधार बारिश ने बिगाड़ा दिल्ली समेत इन राज्यों का हाल, आज भी नहीं मिलेगी राहत, IMD ने जारी किया अलर्ट

rain

Weather Update: मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में आज भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया. देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार से जारी मूसलाधार बारिश रविवार सुबह को भी जारी है. दिल्ली में जगह-जगह पर बारिश का पानी जमा हो चुका है. वहीं IMD ने बताया कि लोगों को इस भारी बारिश से रविवार को भी राहत नहीं मिलने वाली है. IMD ने अपनी भविष्यवाणी में कहा कि 9 जुलाई को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम और पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में बहुत भारी बारिश होगी और उसके बाद इसमें कमी आएगी. इसमें कहा गया है कि पूर्वी भारत और पूर्वोत्तर में 9 जुलाई से अधिक बारिश होगी.

ये भी पढ़ें– राहुल गांधी की सजा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जाएगी कांग्रेस, कहा- फैसले से निराशा हुई, लेकिन…

उत्तरी राज्यों का हाल

आईएमडी ने कहा, “8-10 जुलाई के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली और राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश होने की भी संभावना है. इसके अलावा, अगले पांच दिनों में उत्तर प्रदेश में भी बारिश होने की संभावना है.” इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश में 9 जुलाई को अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है, जबकि उसी दिन उत्तराखंड में भारी वर्षा होने की संभावना है.

महाराष्ट्र, गुजरात भी बेहाल

आईएमडी ने कहा कि पश्चिम भारत में हल्की से मध्यम व्यापक वर्षा होने की उम्मीद है, अगले तीन दिनों तक कोंकण और गोवा, महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों और गुजरात में भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है. इसमें कहा गया है, ”इसके बाद बारिश में कमी आ सकती है.”

ये भी पढ़ें– बंगाल पंचायत चुनाव: हत्या, आगजनी, हिंसा के बीच मतदान जारी, बूथों में तोड़फोड़

आईएमडी ने पूर्व और आसपास के पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है. इसमें कहा गया है, “अगले पांच दिनों तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मणिपुर में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.”

कब मिलेगी राहत

इसके अलावा, अगले पांच दिनों तक ओडिशा में, 9 से 12 जुलाई तक बिहार में, 11 और 12 जुलाई को झारखंड में और 10 जुलाई तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश की उम्मीद है. आईएमडी ने कहा कि मध्य भारत में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें– PepsiCo को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका, FC5 आलू के पेटेंट से जुड़ा है मामला

इसके अलावा, दक्षिण भारत में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, अगले 24 घंटों तक कर्नाटक और केरल में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. आईएमडी ने कहा, “हालांकि, उसके बाद बारिश में उल्लेखनीय कमी आएगी.”

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top