All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

Vande Bharat: ब्लू नहीं ‘केसरिया’ दिखेगी वंदे भारत, रेलवे ने रंग सहित किए ये बड़े बदलाव

Vande Bharat Express

Vande Bharat Express New Design: वंदे भारत के रंग को बदलकर केसरिया कर दिया गया है, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार ये रंग तिरंगे से प्रेरित है. इसके साथ ही लोगों और एक्सपर्ट्स के सुझावों को ध्यान में रखते हुए वंदे भारत में 25 अन्य बदलाव भी किए गए हैं. 

ये भी पढ़ें– टमाटर नहीं होगा सस्‍ता, अभी और कटेगी जेब, आजादपुर मंडी के आढ़ती ने बताई वजह

Vande Bharat Express New Design: देशभर में लगातार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या में इजाफा हो रहा है, अब तक देश में कुल 25 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी मिल चुकी है. हालांकि कुछ रूट्स पर किराया ज्यादा होने की वजह से वंदे भारत ट्रेन की वजह से रेलवे को नुकसान भी उठाना पड़ रहा है, जिसे देखते हुए हाल ही में रेलवे ने वंदे भारत समेत सभी ट्रेनों के AC चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास के किराए में 25% तक की कटौती करने का ऐलान किया है. किराए के बाद अब वंदे भारत के रंग में भी बदलाव किया गया है. 

ब्लू नहीं केसरिया होगी वंदे भारत एक्सप्रेस

अब तक वंदे भारत का रंग ब्लू था अब जिसे बदलकर केसरिया कर दिया गया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार ये रंग तिरंगे से प्रेरित है. इसके साथ ही लोगों और एक्सपर्ट्स के सुझावों को ध्यान में रखते हुए वंदे भारत में 25 अन्य बदलाव भी किए गए हैं. 

ये भी पढ़ें– हर रात 45 मिनट के लिए बंद हो जाती है टिकट बुकिंग, हैरान कर देगी वजह, रोज टिकट बुक करने वाले भी नहीं जानते

वंदे भारत में किए गए अहम बदलाव
-वंदे भारत एक्सप्रेस का रंग बदकर ब्लू से केसरिया कर दिया गया.
-मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स की पहुंच के बेहतर इंतजाम. 
-एग्जीक्यूटिव चेयर कार में फुट रेस्ट को पहले से ज्यादा बढ़ाया गया है. 
-सीट में और बेहतर कुशन लगाए गए हैं. 
-वॉश बेसिन की गहराई और टॉयलेट्स की लाइटिंग में बदलाव. 

ट्रेनों में होगा ये खास फीचर
ओडिशा के बालासोर में हुए दर्दनाक हादसे के बाद से रेलवे लगातार सेफ्टी फीचर को बेहतर करने का प्रयास कर रहा है. शनिवार को रेल मंत्री ने नए सेफ्टी फीचर ‘एंटी क्लांइबिंग डिवाइस’ का भी निरीक्षण किया, इस फीचर की मदद से किसी भी तरह का हादसा होने पर ट्रेन एक-दूसरे के ऊपर नहीं चढ़ सकेंगी. ये खास फीचर वंदे भारत के साथ ही अन्य ट्रेनों में भी मौजूद होगा. 

किराया कम करने का ऐलान
हाल ही में रेलवे की तरफ से सभी ट्रेनों के AC चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास के किराए में 25% तक की कटौती करने का भी ऐलान किया गया ह. हालांकि, ये केवल उन ट्रेनों के लिए है, जिसमें पिछले एक महीने में 50% सीटें ही भर पाई हैं. 

ये भी पढ़ें–  Petrol Diesel Price Today: रोज बदलते हैं देश में पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज के लेटेस्ट रेट

इन रूट्स पर नहीं भरीं सीटें
मिली जानकारी के अनुसार, जून में इंदौर-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस की केवल 21% सीटें ही भर पाईं, वहीं भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस में केवल 29% सीटें भरीं. इसके अलावा 
नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत ट्रेन में भी लगभग 55% सीटें ही फुल हो पा रही हैं, जिसकी वजह से रेलवे को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top