All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

MP Weather News: जबलपुर, सागर, दमोह समेत 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, इस दिन तक नहीं मिलेगी राहत

weather

MP News: मध्य प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. छत्तीसगढ़ में अभी लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलेगी. 

MP Weather Today: मध्य प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने आज भी राज्य के ज्यादातर जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें से कई जिलों में तो भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौमस विभाग के मुताबिक अभी लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलेगी.मौसम विज्ञानियों ने मंगलवार को भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर-चंबल , शहडोल, जबलपुर, सागर, रीवा और इंदौर संभाग के जिलों के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. वहीं, छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां भी अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. 

ये भी पढ़ेंFD निवेशकों के लिए खुशखबरी, HDFC Bank ने बढ़ाई स्पेशल एफडी की अंतिम तारीख; निवेशकों को मिल रहा तगड़ा फायदा

MP में भारी बारिश का अलर्ट
मंगलवार के लिए मध्य प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इनमें- विदिशा, राजगढ़, खंडवा, नीमच, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, अनूपपुर, उमरिया, जबलपुर,छिंदवाड़ा सिवनी, पन्ना, सागर, दमोह, छतरपुर इन सभी जिलों में यलो अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है. 

इन जिलों में भी होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर-चंबल , शहडोल, जबलपुर, सागर, रीवा और इंदौर संभाग में भी बारिश की संभावना है. फिलहाल प्रदेश में बारिश से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा. 

जानें छत्तीसगढ़ का मौसम

छत्तीसगढ़ के अधिकांश स्थानों पर मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना बताई है. इसके अलावा एक-दो जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. कई जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. 

ये भी पढ़ें– नोएडा में जेवर एयरपोर्ट के पास लेना है प्‍लाट, पैसा रखें तैयार, आ रही है हाउसिंग स्‍कीम, यहां जाने डिटेल

MP में सामान्य से ज्यादा बारिश
मध्य प्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में 1 जून से 10 जुलाई तक सामान्य से 13% ज्यादा बारिश हो चुकी है. इसमें भी पूर्व मध्य प्रदेश में 18% और पश्चिम मध्यप्रदेश में औसत से 8% ज्यादा पानी गिरा है. अगले चार से पांच जिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top