All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

FD निवेशकों के लिए खुशखबरी, HDFC Bank ने बढ़ाई स्पेशल एफडी की अंतिम तारीख; निवेशकों को मिल रहा तगड़ा फायदा

HDFC

HDFC Bank Special FD Scheme एचडीएफसी बैंक की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के चलाई जा रही Senior Care FD की डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया है। ये एफडी 60 वर्ष के अधिक के नागरिकों के लिए है। इसमें 0.25 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज निवेशकों को दिया जाता है। इसे बैंक की ओर से कोरोना के समय मई 2020 में शुरू किया गया था।

ये भी पढ़ें– नोएडा में जेवर एयरपोर्ट के पास लेना है प्‍लाट, पैसा रखें तैयार, आ रही है हाउसिंग स्‍कीम, यहां जाने डिटेल

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। HDFC Bank की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई जा रही स्पेशल स्कीम सीनियर केयर एफडी (Senior Care FD) की तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है। अब बैंक की स्पेशल एफडी में 7 नवंबर तक निवेश किया जा सकेगा। इससे पहले इस स्पेशल बैंक एफडी में निवेश की तारीख 7 जुलाई, 2023 थी।

क्या है HDFC की Senior Care FD?

HDFC Bank की सीनियर केयर एफडी वरिष्ठ नागरिकों के लिए ऑफर की जाती है। इसमें वरिष्ठ नगरिकों को 0.25 प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज दर ऑफर की जाती है। साथ ही 60 वर्ष के ऊपर के नागरिकों को एफडी पर मिलने वाली 0.50 प्रतिशत की ब्याज का लाभ भी दिया जाता है। इस तरह से सीनियर केयर एफडी पर 0.75 प्रतिशत का ब्याज दिया जाता है।

ये भी पढ़ें– Free Ration: फ्री राशन लेने वाले पर‍िवारों के ल‍िए खुशखबरी, मोदी सरकार करने वाली है यह बड़ा बदलाव

एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर कहा गया कि वरिष्ठ नागरिकों को दिए जा रहे 0.50 प्रतिशत के प्रीमियम के अतिरिक्त 0.25 प्रतिशत का प्रीमियम इस एफडी में निवेशकों को दिया जा रहा है। इस एफडी के तहत कोई भी एक दिन से लेकर 10 सालों के लिए निवेश कर सकता है। इस एफडी की शुरुआत 18 मई, 2020 को कोरोना के समय हुई थी।

ये भी पढ़ें– Tomato Price: भारी बारिश के बीच सब्‍ज‍ियां महंगी, पुराना र‍िकॉर्ड तोड़कर 200 रुपये क‍िलो हुआ टमाटर

वरिष्ठ नागिरकों को एफडी पर दी जाने वाली ब्याज

7 दिनों से लेकर 29 दिनों की एफडी पर – 3.50 प्रतिशत

30 दिनों से लेकर 45 दिनों की एफडी पर – 4.00 प्रतिशत

46 दिनों से लेकर 6 महीने की एफडी पर – 5.00 प्रतिशत

6 महीने एक दिन से लेकर 9 महीने की एफडी पर- 6.25 प्रतिशत

9 महीने एक दिन से लेकर एक साल से कम की एफडी पर – 6.50 प्रतिशत

ये भी पढ़ें– Delhi Traffic: भारी बारिश के बाद इंडिया गेट के बाहर सड़क धंसी, यातायात प्रभावित; अन्य मार्गों पर भी लगा जाम

एक साल से लेकर 15 महीने से कम की एफडी पर – 7.10 प्रतिशत

15 महीने से लेकर दो साल 11 महीने से कम की एफडी पर – 7.50 प्रतिशत

35 महीने की एफडी पर – 7.70 प्रतिशत

दो साल 11 महीने एक दिन से लेकर 4 साल 7 महीने से कम की एफडी पर – 7.50 प्रतिशत

4 साल 7 महीने की एफडी पर – 7.75 प्रतिशत

4 साल 7 महीने एक दिन से लेकर 5 साल की एफडी पर – 7.50 प्रतिशत

5 साल एक दिन से लेकर 10 साल की एफडी पर – 7.75 प्रतिशत

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top