HDFC Bank Q1 Results एचडीएफसी बैंक की ओर से वित्त वर्ष 2023-24 की जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। बैंक के मुनाफे में सालाना आधार पर 29 प्रतिशत से अधिक की बढ़त देखी गई है। जून तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए 1.17 प्रतिशत रहा है। इस दौरान आय भी 60 हजार करोड़ से अधिक रही है।
ये भी पढ़ें:- राजभर के बाद दारा सिंह ने थामा बीजेपी का दामन, मंत्रिमंडल में मिलेगी जगह
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने सोमवार को वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। बैंक का मुनाफा कंसोलिडेटेड आधार पर 29.13 प्रतिशत बढ़कर 12,370.38 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले बैंक को समान अवधि में 9,579.11 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था, जबकि मार्च तिमाही में मुनाफा 12,594.47 करोड़ रुपये था।
एचडीएफसी बैंक द्वारा पहली बार एचडीएफसी के साथ मर्जर के बाद नतीजे पेश गए हैं। इस कारण से इस बार के नतीजों को काफी अहम माना जा रहा था।
ये भी पढ़ें:- Madhya Pradesh: सावन का दूसरा सोमवार आज, उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
बैंक की आय में आया उछाल
बैंक की आय में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में बैंक की आय 61,021 करोड़ रुपये रही है, जोकि एक साल पहले 44,202 करोड़ रुपये थी।
बैंक का ऑपरेटिंग एक्सपेंस बढ़कर 15,117 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि एक पहले 11,355 करोड़ रुपये का था।
NPA में मामूल बढ़ोतरी
एचडीएफसी बैंक के ग्रॉस एनपीए में जून तिमाही में मामूली बढ़तोरी हो हुई है और यह बढ़कर 1.17 प्रतिशत हो गया है, जो कि मार्च तिमाही में 1.12 प्रतिशत था। वहीं, एक साल पहले ये 1.28 प्रतिशत था।
ये भी पढ़ें:- Dollar vs Rupee Price Today: डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी, 6 पैसे की बढ़त के साथ खुला
HDFC बैंक का शेयर
HDFC बैंक का शेयर 0.60 प्रतिशत की तेजी के साथ 1657 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है।