All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

जिनका SBI में नहीं है अकाउंट, वो भी YONO ऐप से कर सकते हैं UPI पेमेंट, यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस

sbi_yono

SBI YONO UPI Service For All: जिन लोगों का SBI में अकाउंट नहीं है, अब वो भी YONO ऐप से UPI पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने पोन में YONO App को इंस्टाल करके आगे की प्रॉसेस पूरी करनी होगी.

ये भी पढ़ें:– Hindenburg Report पर बोले Gautam Adani, कहा – ग्रुप को बदनाम करने की सुनियोजित साजिश थी

SBI YONO App UPI Service For All: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के YONO (You Only Need One) ऐप ने कस्टमर्स के बैंक अकाउंट्स के साथ इटरैक्ट करने के तरीके में बड़ा चेंज कर दिया है. शुरुआत में YONO ऐप को SBI अकाउंट होल्डर्स के लिए डिज़ाइन किया गया था, लेकिन अब नॉन- SBI अकाउंट होल्डर्स को भी शामिल करने के लिए अपनी सर्विसेज को आगे बढ़ाया है. जिससे वे बिना किसी परेशानी के UPI पेमेंट कर सकते हैं. इस स्टेप से लाखों यूजर्स को सुविधा मिल गई है, और सेक्योर्ड तरीके से ट्रांजेक्शन किया जा सकता है. पहले ऐसे लोग केवल अपने संबंधित बैंक के UPI ऐप से ही पेमेंट कर पाते थे.

आइए, यहां पर समझते हैं कि नॉन- SBI अकाउंट होल्डर्स किस तरह से SBI योनो ऐप के जरिए UPI पेमेंट कर सकते हैं?

SBI योनो ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें (Download & Install SBI Yono App)

सबसे पहले, यह सुनिश्चित करें कि आपके पास एक स्मार्टफोन या टैबलेट और इंटरनेट कनेक्शन है. अपने डिवाइस का ऐप स्टोर खोलें (एंड्रॉइड के लिए Google Play Store या iOS के लिए ऐप स्टोर) और SBI YONO खोजें. अपने डिवाइस पर ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें.

ये भी पढ़ें:- Basti: ज्योति मौर्या की राह पर चली बस्ती की अर्चना, पति ने खेत बेचकर पढ़ाया, नौकरी लगते ही बदला रंग

रजिस्टर करें और अकाउंट बनाएं (Register For New Account)

एक बार ऐप इंस्टॉल हो जाने के बाद, इसे खोलें और यदि आप मौजूदा YONO यूजर नहीं हैं तो “नया यूजर” चुनें. रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस को पूरा करने के लिए अपना मोबाइल नंबर और जरूरी डीटेल्स भरें. वेरीफिकेशन के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन-टाइम पासवर्ड (OTP) भेजा जाएगा. अपनी पहचान वेरीफाई करने के लिए OTP रजिस्टर करें.

अपना नॉन-SBI बैंक अकाउंट लिंक करें (Link Non SBI Account)

सही तरीके से रजिस्ट्रेशन करने के बाद, अब आप अपने नॉन-SBI बैंक अकाउंट को YONO ऐप से लिंक कर सकते हैं. “अकाउंट” सेक्शन पर जाएं और “नया अकाउंट जोड़ें” चुनें. उपलब्ध बैंकों की सूची से अपना नॉन-SBI बैंक चुनें और जरूरी डीटेल्स, जैसे अपना अकाउंट नंबर और IFSC कोड डालें.

ये भी पढ़ें:-रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, इंदौर से चलने वाली ये स्पेशल ट्रेनें फिर से हुईं बहाल 

UPI पिन सेट करें (Set UPI Pin)

UPI पेमेंट करने के लिए, आपको एक UPI पिन सेट करना होगा. “UPI” सेक्शन पर जाएँ और “UPI पिन सेट करें” चुनें. नॉन-SBI खाते से जुड़े अपने डेबिट कार्ड का डीटेल रजिस्टर करें. वेरीफिकेशन के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा. OTP रजिस्टर करें और एक सुरक्षित UPI पिन सेट करें.

मोबाइल नंबर वेरीफाई करें और UPI ID बनाएं (Verified Mobile Numbers)

अपना UPI पिन सेट करने के बाद, ऐप आपसे अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए कहेगा. ट्रांजेक्शन अलर्ट और अपडेट प्राप्त करने के लिए यह महत्वपूर्ण है. एक बार वेरीफाई होने के बाद, एक यूनिक UPI आईडी बनाएं, जिसका उपयोग UPI ट्रांजेक्शन के लिए किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:-Petrol Diesel Prices : यूपी से बिहार तक महंगा हुआ पेट्रोल, नोएडा में 35 पैसे सस्‍ता, देखें कितना पहुंचा रेट

UPI पेमेंट शुरू करें (Start Payment)

अब जब आपका नॉन-SBI अकाउंट लिंक हो गया है और UPI क्रेडेंशियल सेट हो गए हैं, तो आप UPI पेमेंट शुरू कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए, ऐप की होम स्क्रीन से “UPI” या “Pay” ऑप्शन पर क्लिक करें. रिसीवर की UPI आईडी, पेमेंट राशि और ट्रांजेक्शन का डीटेल रजिस्टर करें.

ट्रांजेक्शन को आथेंटिकेट करें

टांजेक्शन को अंतिम रूप देने से पहले, ऐप आपको आथेंटिकेशन के लिए अपना UPI पिन रजिस्टर करने के लिए कहेगा. पिन रजिस्टर करें और आगे बढ़ने के लिए “सबमिट” बटन पर क्लिक करें.

ये भी पढ़ें:– Income Tax Return Filing: कितने तरह के होते हैं ITR Forms, यहां जानें- किसको भरना चाहिए कौन सा फॉर्म?

ट्राजेक्शन का कन्फर्मेशन

एक बार ट्रांजेक्शन सफल होने पर, आपको ट्रांजेक्शन संदर्भ संख्या के साथ ऐप पर एक कन्फर्मेशन मैसेज प्राप्त होगा. इसके अलावा, आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस भी आएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top